facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

लोकसभा चुनाव: विधायक तेलम वेंकट राव कांग्रेस में शामिल; BRS ने राहुल गांधी से पूछा- नौटंकी और नाटक क्यों

भद्राचलम से विधायक वेंकट राव तीसरे ऐसे विधायक हैं, जो हाल के दिनों में BRS छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

Last Updated- April 07, 2024 | 7:56 PM IST
Lok Sabha Elections: MLA Telam Venkata Rao joins Congress; BRS asked Rahul Gandhi - why gimmick and drama? लोकसभा चुनाव: विधायक तेलम वेंकट राव कांग्रेस में शामिल; BRS ने राहुल गांधी से पूछा- नौटंकी और नाटक क्यों

तेलंगाना में विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक तेलम वेंकट राव रविवार को मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और मंत्री पी. श्रीनिवास की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, वेंकट राव के साथ भद्राचलम निर्वाचन क्षेत्र के कई BRS नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं। भद्राचलम से विधायक वेंकट राव तीसरे ऐसे विधायक हैं, जो हाल के दिनों में BRS छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

इस बीच, BRS के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने भद्राचलम के विधायक वेंकट राव के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी (राहुल गांधी की) पार्टी ने एक BRS विधायक को ‘तोड़ लिया’ है।

के टी रामाराव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ये कांग्रेस नाम की पार्टी का पाखंड है। कल राहुल गांधी ने पार्टी में दल-बदल और स्वत: अयोग्यता के लिए 10वीं अनुसूची में संशोधन के बारे में वाकपटुता से बात की। आज, उनकी पार्टी ने बेशर्मी से एक BRS विधायक को तोड़ लिया। जब आपका मतलब यह नहीं है, तो यह नौटंकी और नाटक क्यों राहुल जी? ’’

इससे पहले 31 मार्च को घनपुर (स्टेशन) से BRS विधायक एवं पूर्व मंत्री कादियाम श्रीहरि तथा उनकी बेटी कादियाम काव्या कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। खैरताबाद से एक और विधायक दानम नागेंद्र ने भी पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए। वह सिकंदराबाद क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में BRS के सत्ता खोने के बाद से कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।

First Published - April 7, 2024 | 7:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट