Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting Percentage: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में लगातार मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक के डेटा के मुताबिक, छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर कुल मिलाकर 36.73 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक सबसे कम 27.78 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले तो वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सबसे ज्यादा 52.02% फीसदी वोट डाले गए।
राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा 48.41 फीसदी वोट पश्चिम बंगाल में पड़े। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के आरामबाग (आरक्षित) संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 55.37 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि उलुबेराय में 52.79 प्रतिशत, हुगली में 50.50 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 47.75 प्रतिशत, हावड़ा में 44.71 प्रतिशत, बनगांव (आरक्षित) में 44.15 प्रतिशत और बैरकपुर में 42.47 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि दोपहर 1.15 बजे तक पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (CEO) को चुनाव संबंधी 1,399 शिकायतें प्राप्त हुईं।
पांचवे चरण के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी निर्वाचन क्षेत्रों को मिलाकर कुल 34.79 प्रतिशत मतदान हुआ। क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत का आंकड़ा देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के लंगेट क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक 40.53 प्रतिशत मतदान हुआ। बांदीपुरा, बीरवाह, बडगाम, गुलमर्ग, हंदवाड़ा, करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, पट्टन, राफियाबाद, सोनावारी, त्रेहगाम, उरी, बारामूला, गुरेज और वागूर-क्रीरी क्षेत्रों में 30 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जबकि सोपोर में सबसे कम 19.44 प्रतिशत मतदान हुआ। बारामूला लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीट पर सोमवार को दोपहर एक बजे तक 39.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर एक बजे तक अमेठी में 38.21 प्रतिशत, बांदा में 40.20 प्रतिशत, बाराबंकी में 44.77 प्रतिशत, फैजाबाद में 40.77 प्रतिशत, फतेहपुर में 39.85 प्रतिशत, गोंडा में 36.67 प्रतिशत, हमीरपुर में 40.71 प्रतिशत, जालौन में 39.50 प्रतिशत, झांसी में 43.61 प्रतिशत, कैसरगंज में 38.50 प्रतिशत, कौशांबी में 36.25 प्रतिशत, लखनऊ में 33.50 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 41.43 प्रतिशत और रायबरेली में 39.69 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 34.03 प्रतिशत वोट पड़े।
झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर सोमवार को दोपहर एक बजे तक करीब 41.89 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में यह दूसरे चरण का मतदान है। चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर एक बजे तक चतरा सीट पर लगभग 42.76 प्रतिशत, हजारीबाग और कोडरमा सीट पर क्रमशः 40.16 प्रतिशत और 42.73 प्रतिशत मतदान हुआ।
#LokSabhaElections2024 | 36.73% voter turnout recorded till 1 pm, in the fifth phase of elections.
Bihar 34.62%
Jammu & Kashmir 34.79%
Jharkhand 41.89%
Ladakh 52.02%
Maharashtra 27.78%
Odisha 35.31%
Uttar Pradesh 39.55%
West Bengal 48.41% pic.twitter.com/6cxi2tJsHq— ANI (@ANI) May 20, 2024
बिहार की पांच लोकसभा सीट मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर के 95.11 लाख से अधिक मतदाताओं में से 34.62 प्रतिशत ने दोपहर एक बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में दोपहर एक बजे तक क्रमशः 35.01 प्रतिशत, 33.57 प्रतिशत, 37.80 प्रतिशत, 33.67 प्रतिशत और 33.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
ओडिशा में लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीट पर दोपहर एक बजे तक 35.31 फीसदी मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पांच लोकसभा सीट में से सबसे अधिक 38.18 प्रतिशत मतदान बारगढ़ सीट पर हुआ, इसके बाद सुंदरगढ़ (36.32 प्रतिशत), कंधमाल (35.09 प्रतिशत), अस्का (34.38 प्रतिशत) और बोलांगीर (32.82 प्रतिशत) का स्थान रहा।
(PTI-भाषा के इनपुट के साथ)