facebookmetapixel
CJI गवई ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश कीSIP में पैसा डालते-डालते थक गए? वैल्यू रिसर्च ने बताया क्यों नहीं बढ़ रहा आपका पैसा20 से 25 लाख तक ग्रेच्युटी बढ़ी! जानें किन्हें मिलेगी बढ़ी हुई ग्रेच्युटी? केंद्र ने दूर किया सभी भ्रमNBFCs के लिए टू-व्हीलर फाइनेंस सेक्टर में 18-19% ग्रोथ की उम्मीद, प्रीमियम बाइक की मांग बढ़ी: रिपोर्टRBI दिसंबर में देगा तोहफा? अर्थशास्त्रियों ने कहा – लोन होगा सस्ता, GDP ग्रोथ में आएगी और तेजीVodafone Idea को बड़ी राहत! SC ने केंद्र को दी AGR मामले की समीक्षा करने की छूट; शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई परLensKart IPO: 31 अक्टूबर को खुलेगा ₹7,278 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹382-₹402 तय; जानिए हर डीटेलPMAY Online Registration: ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बनने की राह हुई आसान6-9 महीनों में ₹792 तक जा सकता है Hospital Stock, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही मौकानतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

अमेठी से जीते किशोरी लाल शर्मा ने दिया Interview, कहा- राहुल गांधी को रायबरेली सीट से नहीं देना चाहिए इस्तीफा

अमेठी से जीत पर शर्मा ने कहा, ‘यह अमेठी की जनता और गांधी परिवार की जीत है...अमेठी गांधी परिवार की अमानत है। मैं कोशिश करूंगा कि अमानत में खयानत नहीं हो।'

Last Updated- June 05, 2024 | 5:58 PM IST
Kishori Lal Sharma, who won from Amethi Lok Sabha seat, gave an interview, said- Rahul Gandhi should not resign from Rae Bareli seat अमेठी लोकसभा सीट से जीते किशोरी लाल शर्मा ने दिया Interview, कहा- राहुल गांधी को रायबरेली सीट से नहीं देना चाहिए इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 Results: उत्तर प्रदेश के अमेठी से नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य किशोरी लाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि इस संसदीय क्षेत्र में उनकी विजय स्थानीय जनता और ‘गांधी परिवार’ की जीत है तथा उनका यह प्रयास होगा कि ‘अमानत में खयानत’ नहीं हो।

शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ विशेष बातचीत में इस धारणा को खारिज कर दिया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हराकर 2019 में राहुल गांधी की हार का बदला लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में बदला नहीं होता है, क्योंकि एक हारता है और दूसरा जीतता है।’’

67 हजार मतों से जीते किशोरी लाल

किशोरी लाल शर्मा ने ईरानी को एक लाख 67 हजार 196 मतों से पराजित किया। वह जीत के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने यहां कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की।

राहुल गांधी को रायबरेली सीट से नहीं देना चाहिए इस्तीफा

शर्मा ने रायबरेली से राहुल गांधी की जीत का प्रमाणपत्र भी उन्हें सौंपा। शर्मा ने कहा कि यह उनकी निजी राय है कि राहुल गांधी को रायबरेली सीट से इस्तीफा नहीं देना चाहिए। राहुल गांधी इस बार रायबरेली और वायनाड दोनों क्षेत्रों से निर्वाचित हुए हैं।

अमेठी से जीत के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘यह अमेठी की जनता और गांधी परिवार की जीत है…अमेठी गांधी परिवार की अमानत है। मैं कोशिश करूंगा कि अमानत में खयानत नहीं हो (भरोसा नहीं टूटे)।’’

राजनीति नहीं हो सकी बदला

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी जीत राहुल गांधी की हार का बदला है, तो शर्मा ने कहा, ‘‘ राजनीति में बदला नहीं होता है। राजनीति में एक हारता, एक जीतता है। बदले वाली बात हम नहीं करते।’’

भाजपा के कुछ नेताओं की ओर से उन पर निजी टिप्पणियां किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने खुद इसका जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह अमेठी में जीत-हार के बारे में नहीं सोच रहे थे, बल्कि जीत के अंतर के बारे में सोच रहे थे, क्योंकि उन्होंने 40 वर्षों तक काम किया है। शर्मा रायबरेली और अमेठी में कई दशकों से गांधी परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर काम करते आ रहे हैं।

First Published - June 5, 2024 | 5:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट