facebookmetapixel
इक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूर

BJP Manifesto 2024: भाजपा की किसानों पर नजर, समय-समय पर बढ़ेगा अनाज का समर्थन मूल्य

किसानों को दालों जैसे जैसे तूर, उड़द, मसूर, मूंग व चना और खाद्य तेल जैसे सरसों का तेल, सोयाबीन, तिल और मूंगफली के तेल में मदद मुहैया करवाई जाएगी।

Last Updated- April 14, 2024 | 10:59 PM IST
BJP manifesto promises 3 crore houses, empowerment of women and farmers BJP Manifesto 2024: भाजपा की किसानों पर नजर, समय-समय पर बढ़ेगा अनाज का समर्थन मूल्य

भाजपा ने 2024 के आम चुनाव के घोषणापत्र में अगले पांच वर्षों के दौरान 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण घरों को बनाने का वादा किया है। भाजपा ने कहा कि वह तिमाही आधार पर वितरित की जाने वाले पीएम किसान और ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण की ‘लखपति दीदी’ को जारी रखेगी। लखपति दीदी के तहत 1 करोड़ से अधिक दीदियां बन चुकी हैं। भाजपा ने समय-समय पर एमएसपी बढ़ाने का वादा किया है लेकिन किसानों के एक समूह की मांग के कारण इसे कोई कानूनी जामा नहीं पहनाया है।

कांग्रेस सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने अपने घोषणापत्र में एमएसपी को कानूनी गारंटी देने का वादा किया है। कुछ महीने पहले एकत्रित किए गए आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार ने 2018-19 के दौरान पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 2,82,000 करोड़ रुपये वितरित किए थे।

घोषणापत्र में दावा किया गया कि पीएम आवास योजना के जरिये करीब चार करोड़ गरीब किसानों की आजीविका को बेहतर किया गया है। इस घोषणापत्र के कृषि के आधारभूत मिशन की शुरुआत का भी जिक्र है।

यह समन्वित योजना और कृषि आधारभूत परियोजनाओं के समन्वय से शुरू होगा। कृषि आधारभूत परियोजनाओं में भंडारण सुविधाओं, सिंचाई, ग्रेडिंग व छंटाई, कोल्ड स्टोरेज सुविधा व खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

खेती से जुड़ी गतिविधियों के लिए विशेष कृषि सैटलाइट भी लॉन्च की जाएगी। इससे कृषि का पूर्वानुमान, कीटनाशकों के उपयोग, सिंचाई, मिट्टी के स्वास्थ्य और मौसम की भविष्यवाणी सहित अन्य सुविधाएं मिल सकेंगे।

घोषणापत्र में कहा गया कि भारत को दालों और खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों को मदद मुहैया करवाई जाएगी। किसानों को दालों जैसे जैसे तूर, उड़द, मसूर, मूंग व चना और खाद्य तेल जैसे सरसों का तेल, सोयाबीन, तिल और मूंगफली के तेल में मदद मुहैया करवाई जाएगी।

इस क्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मजबूत बनाने पर भी प्रकाश डाला गया। भाजपा ने कृषि से जुड़े क्षेत्रों जैसे डेयरी कोऑपरेटिव नेटवर्क का अगले पांच वर्षों में विस्तार किया जाएगा। इस क्रम में चारा बैंक, दूध परीक्षण की प्रयोगशालाएं, बल्क मिल्क कूलर और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

First Published - April 14, 2024 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट