facebookmetapixel
रुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसम

कौन हैं राजस्‍थान के नए CM Bhajan Lal Sharma… दो घर-एक फ्लैट, 3 तोला सोना समेत कुल इतने करोड़ की है संपत्ति

मुख्यमंत्री पद के लिए यह फैसला विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

Last Updated- December 12, 2023 | 5:18 PM IST
Bhajan Lal Sharma will be new CM of Rajastham

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ही भाजपा आलाकमान ने राजस्थान में भी सबको चौकातें हुए भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को मुख्यमंत्री बनाया है।

मुख्यमंत्री पद के लिए यह फैसला विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में रक्षा मंत्री और पार्टी पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह मौजूद रहे। उनके साथ विनोद तावड़े, सरोज पांडे के साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भाजपा नेता सीपी जोशी, वसुंधरा राजे और अन्य नेता भी जयपुर में भाजपा कार्यालय पर पहुंचे थे।

ब्रहाम्ण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं भजनलाल शर्मा

भजनलाल शर्मा संगठन के करीबी माने जाते हैं। वो ब्रहाम्ण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वो पहली बार विधायक बने हैं। वो राष्ट्रीय स्वंय सेवक (RSS) की पृष्ठभूमि से आते हैं। वसुंधरा राजे ने उनका प्रस्ताव रखा था।

पहली बार चुने गए विधायक

सांगानेर (Sanganer) से पहली बार विधायकी का चुनाव लड़ने वाले भजनलाल शर्मा ने इस बार जीत हासिल की। उन्होंने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है। वह भरतपुर जिले के रहने वाले हैं।

Also read: Rajasthan new CM: भजनलाल शर्मा पहली बार जीते विधायकी, बन गए राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

RSS के बेहद करीबी है भजनलाल शर्मा

भरतपुर जिले के रहने भजनलाल शर्मा को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का बेहद करीबी माना जाता है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया। भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है। विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई जिसमें वह आखिरी पंक्ति में खड़े थे।

भजनलाल शर्मा के पास है इतने करोड़ की संपत्ति

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करोड़पति हैं। उनकी कुल संपत्ति 1,46,56,666 रुपये की है। हालांकि, देनदारी भी उनकी करीब 35 लाख रुपये की है। उनके हलफनामे के मुताबिक कुल संपत्ति में 1,15,000 रुपये कैश है, इसके अलावा अलग- अलग बैंकों में उनके अकाउंट में 11 लाख रुपये जमा हैं।

राजस्थान के नए CM भजनलाल शर्मा के पास है 3 तोला सोना और सफारी गाड़ी

राजस्थान के नए CM भजनलाल शर्मा के पास तीन तोला सोना है, जिसकी कीमत 1,80,000 रुपये है। उन्होंने शेयर, बॉन्ड्स में कोई निवेश नहीं किया है, मगर उनके पास LIC और HDFC Life की दो इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं, जो कि 2,83,817 रुपये की हैं।

व्हीकल की बात करे तो भजनलाल शर्मा के नाम पर एक टाटा सफारी है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है। इसके अलावा एक टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल है, जो 35,000 रुपये कीमत की है।

भजनलाल शर्मा के नाम दो घर-एक फ्लैट

बात करे भजनलाल शर्मा की अचल संपत्ति के बारे में तो उनके पास भरतपुर में 0.035 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है। चुनावी हलफनाम के मुताबिक, इस जमीन की कीमत 3 लाख रुपये है। इतना ही नहीं उनके नाम पर राजस्थान के भरतपुर में ही दो घर और एक फ्लैट भी हैं। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।

एकाएक विधायक बने भजनलाल शर्मा

गौर करने वाली बात है कि भाजपा ने भजनलाल शर्मा को टिकट देने के लिए सांगानेर से विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काटा था। भजन लाल केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे पर खरे उतरे और कांग्रेस के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार वोटों के लंबे अंतर से हराया।

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद से 17 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर मतदान हुए थे। वोटों की गिनती रविवार यानी 3 दिसंबर को हुई थी। इसमें भाजपा ने 115 सीटें जीतीं। कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई। आठ निर्दलीय जीत चुके हैं, तीन सीटों पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं। दो सीटें बहुजन समाज पार्टी (बसपा)के खाते में गई थी। राजस्थान में 5 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने वोट दिया था। प्रदेश में करीब 74.13 फीसदी वोट पड़े थे।

First Published - December 12, 2023 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट