facebookmetapixel
Suzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

जम्मू कश्मीर चुनाव: अफजल गुरु के भाई की करारी हार; इंजीनियर रशीद की AIP और जमात-ए-इस्लामी रहीं नाकाम

J&K Assembly Election Results 2024: एआईपी प्रवक्ता फिरदौस बाबा और कारोबारी शेख आशिक हुसैन सहित प्रमुख चेहरे चुनावी मुकाबले में नाकाम रहे और कई की जमानत भी जब्त हो गई।

Last Updated- October 08, 2024 | 7:08 PM IST
Jammu Kashmir elections: Afzal Guru's brother's crushing defeat; Engineer Rasheed's AIP and Jamaat-e-Islami failed जम्मू कश्मीर चुनाव: अफजल गुरु के भाई की करारी हार; इंजीनियर रशीद की AIP और जमात-ए-इस्लामी रही नाकाम
AIP प्रमुख शेख अब्दुल रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख, जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में लंगेट सीट से अपनी जीत के बाद चुनाव का प्रमाण पत्र दिखाते हुए

कश्मीर घाटी में विधानसभा चुनाव के नतीजों में अलगाववादी उम्मीदवारों की बड़ी हार हुई है, जिनमें इंजीनियर रशीद के नेतृत्व वाली अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) और जमात-ए-इस्लामी के उम्मीदवार भी शामिल हैं, जो चुनावों में कोई बड़ा प्रभाव डालने में विफल रहे।

कुलगाम से जमात-ए-इस्लामी के ‘प्रॉक्सी’ उम्मीदवार सयार अहमद रेशी और लंगेट से चुनाव लड़ रहे शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।

कुलगाम में रेशी को हार का सामना करना पड़ा, वहीं खुर्शीद अहमद शेख ने लंगेट से जीत हासिल की। उनके प्रयासों के बावजूद, इन समूहों से जुड़े अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, जो मतदाताओं की स्पष्ट अस्वीकृति को दर्शाता है।

अफजल गुरु के भाई ऐजाज अहमद गुरु को सोपोर विधानसभा सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा, उन्हें मात्र 129 वोट मिले जो ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) विकल्प के लिए डाले गए 341 वोटों से काफी कम है।

इंजीनियर रशीद की एआईपी ने 44 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। हालांकि, एआईपी प्रवक्ता फिरदौस बाबा और कारोबारी शेख आशिक हुसैन सहित प्रमुख चेहरे चुनावी मुकाबले में नाकाम रहे और कई की जमानत भी जब्त हो गई। जमात-ए-इस्लामी ने चार उम्मीदवार उतारे थे और चार अन्य का समर्थन किया था, लेकिन रेशी के अलावा, सभी न्यूनतम समर्थन भी हासिल करने में असफल रहे।

निराशाजनक परिणामों के बावजूद, आशावादी दृष्टिकोण अपनाए रेशी ने कहा, ‘‘यह प्रक्रिया की शुरुआत है। हमारे पास प्रचार के लिए सीमित समय था, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम भविष्य में बदलाव ला सकते हैं।’’ इसी तरह, पुलवामा से जमात के एक अन्य उम्मीदवार तलत मजीद ने अपनी हार का कारण जमात कार्यकर्ताओं से समर्थन की कमी को बताया।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ उनके जुड़ाव की धारणा ने उनकी संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है।

मजीद ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि जमात पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए ताकि हम उस गौरव को पुनः प्राप्त कर सकें जो इसके संस्थापकों ने लोगों की मदद करके हासिल किया था।’’

प्रमुख व्यवसायी और इंजीनियर रशीद के करीबी सहयोगी शेख आशिक हुसैन केवल 963 वोट प्राप्त करने में सफल रहे, जबकि नोटा को 1,713 वोट मिले।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए मिले भारी समर्थन को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह महज एक लहर नहीं है। लोगों ने निर्णायक रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए मतदान किया है। अब हम यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि वे अपने जनादेश के बदले में क्या देते हैं।’’

एक अन्य उल्लेखनीय चेहरा, ‘आजादी चाचा’ के नाम से चर्चित सरजन अहमद वागय को भी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वागय बीरवाह में अपनी जमानत बचाने में बमुश्किल कामयाब रहे। वागय वर्तमान में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जेल में हैं।

विश्लेषकों का मानना ​​है कि चुनाव परिणाम राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव और अलगाववादी राजनीति को खारिज किए जाने का संकेत है।

First Published - October 8, 2024 | 7:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट