facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए

उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में 20 नवंबर को होगा उपचुनाव, EC ने बदली तारीख

कांग्रेस ने कहा था कि केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में मतदाता 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम का त्योहार मनाएंगे।

Last Updated- November 04, 2024 | 5:54 PM IST
Election Commission to announce assembly elections for Delhi today

Assembly By-elections: इलेक्शन कमीशन ने सोमवार को उत्तर प्रदेश और पंजाब की क्रमश: सभी नौ एवं चार सीट और केरल की एक सीट के लिए विधानसभा उपचुनावों की तारीख त्योहारों के मद्देनजर 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

केरल में पलक्कड़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख पुनर्निर्धारित की गई है, जबकि चेलक्कारा विधानसभा और वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव पूर्व निर्धारित तिथि यानी 13 नवंबर को ही होगा।

कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (BJP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) सहित कई दलों ने विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर आयोग से चुनावों की तारीख पुनर्निर्धारित करने का आग्रह करते हुए कहा था कि 13 नंवबर को चुनाव कराने से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है।

कांग्रेस ने कहा था कि केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में मतदाता 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम का त्योहार मनाएंगे। पार्टी ने कहा था कि पंजाब में श्री गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा और 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा।

कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को 

भाजपा, बसपा और रालोद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा से तीन-चार दिन पहले लोग यात्रा करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को होगी। पूर्व में 15 अक्टूबर को घोषित कार्यक्रम के अनुसार, वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव झारखंड विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के साथ 13 नवंबर को होने थे।

नांदेड़ लोकसभा सीट और केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के साथ 20 नवंबर को होने हैं। इन दोनों उपचुनावों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों और उपचुनावों की मतगणना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 23 नवंबर को ही होगी।

First Published - November 4, 2024 | 5:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट