facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत, मुख्यमंत्री पद के लिए 5 दावेदार

छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज

Last Updated- December 11, 2023 | 10:59 AM IST
Chhattisgarh: BJP engaged in including farmers in the manifesto, Rs 10,000 share in farmers' land is also included.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

केंद्रीय नेतृत्व पार्टी इस बात पर चर्चा कर रही है कि क्या छत्तीसगढ़ में नई सरकार का नेतृत्व करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भरोसा किया जाए या किसी नए चेहरे को चुना जाए। हालाँकि, मई-जून 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए केंद्रीय पार्टी नेतृत्व का यह फैसला महत्वपूर्ण है।

हालांकि रमन सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव समेत पांच नेताओं के नाम इस पद के प्रबल दावेदारों के तौर पर भाजपा में चर्चा में हैं, लेकिन पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “बीजेपी नेतृत्व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री पद के लिए नया चेहरा चुनकर भी आश्चर्यचकित कर सकता है।”

भाजपा नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ अतीत में राजनीतिक प्रयोगों की परीक्षण भूमि रहा है। 2018 के विधानसभा चुनावों में झटका लगने के बाद 2019 के चुनावों में पार्टी ने सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में नए उम्मीदवार उतारे। यह प्रयोग सफल रहा और भाजपा को 11 में से नौ सीटों पर जीत मिली। नेता ने इस संभावना से इंकार नहीं किया कि पार्टी नेतृत्व मुख्यमंत्री के चयन के लिए इसी तरह के प्रयोग पर विचार कर सकता है।

अन्य भाजपा नेता जिन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है, वे हैं पूर्व नौकरशाह ओपी चौधरी, केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता रेणुका सिंह, और पूर्व केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता विष्णु देव साई।

पार्टी ने अभी तक अपना नेता चुनने के लिए नए भाजपा विधायक दल की बैठक की तारीख तय नहीं की है। इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव नितिन नवीन सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 90 में से 54 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आई है। कांग्रेस पार्टी को 35 सीटें हासिल हुईं।

First Published - December 5, 2023 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट