facebookmetapixel
India-EU FTA: ईयू से एफटीए वार्ता में खास सफलता नहीं, कृषि और ऑटो पर रुकावटेंरेलवे में निजी निवेश की नई पटरी पर दौड़! सरकार ला सकती है ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ा

कम होगा टैक्स, आम लोगों के लिए चीजें होंगी सस्ती? वित्तमंत्री लेंगी GST की अहम बैठक

नई कर संरचना में ‘मेरिट’ और ‘स्टैंडर्ड’ श्रेणियों के तहत वस्तुओं को वर्गीकृत किया जाएगा, जिससे MSMEs, कृषि क्षेत्र पर कर भार कम होगा।

Last Updated- August 18, 2025 | 4:42 PM IST
Finance Minister Nirmala Sitharaman

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों के व्यापक सुधारों को लेकर राज्यों के मंत्रियों के समूह (GoM) की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करेंगी। इस बैठक में केंद्र सरकार की उस नई दो-स्तरीय जीएसटी संरचना पर चर्चा होगी, जिससे कर दरों में कटौती और आम उपभोग की वस्तुओं की कीमतों में कमी आने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने एक नई दो-स्लैब प्रणाली का प्रस्ताव रखा है जिसमें 5% और 18% की दरें होंगी, जबकि कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40% का विशेष उच्च दर प्रस्तावित है। यह प्रस्ताव 20 और 21 अगस्त को राजधानी में आयोजित होने वाली दो दिवसीय बैठक में चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

केंद्र के इस प्रस्ताव में मौजूदा 12% और 28% टैक्स स्लैब को समाप्त करने की बात कही गई है। इसमें लगभग 99% वस्तुओं को 12% से 5% में और 90% वस्तुओं व सेवाओं को 28% से 18% टैक्स स्लैब में लाने का सुझाव है।

GoM के संयोजक बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हैं, जबकि अन्य सदस्यों में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह, पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा और केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, “हालांकि केंद्र सरकार इस समूह की सदस्य नहीं है, लेकिन वित्त मंत्री की मौजूदगी और उनके विचारों से GoM को केंद्र के दृष्टिकोण और प्रस्तावित GST सुधारों की गहराई को समझने में मदद मिलेगी।”

नई कर संरचना में ‘मेरिट’ और ‘स्टैंडर्ड’ श्रेणियों के तहत वस्तुओं को वर्गीकृत किया जाएगा, जिससे मध्यम वर्ग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) और कृषि क्षेत्र पर कर भार कम होगा।

40% की अधिकतम दर सिर्फ 5 से 7 वस्तुओं पर लागू होगी, जिनमें पान मसाला, तंबाकू और ऑनलाइन गेमिंग जैसे ‘डिमेरिट गुड्स’ शामिल हैं।

गौरतलब है कि वर्तमान में GST 5%, 12%, 18% और 28% की चार दरों में वसूला जाता है। अगर GoM केंद्र के इस प्रस्ताव को स्वीकार करता है, तो इसे अगले महीने होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री सीतारमण स्वयं करती हैं।

यह प्रस्ताव अगर मंजूर होता है, तो इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है और कर प्रणाली को सरल बनाकर राजस्व में स्थिरता लाई जा सकती है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - August 18, 2025 | 4:42 PM IST

संबंधित पोस्ट