facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

देश छोड़ने वाले सभी भारतीयों के लिए टैक्स सर्टिफिकेट जरूरी नहीं, सिर्फ इन लोगों पर नियम होगा लागू

मंत्रालय ने इस बात को दोहराया कि कर भुगतान प्रमाणपत्र भारत के निवासियों के लिए 'केवल चुनिंदा स्थितियों में' आवश्यक है।

Last Updated- July 28, 2024 | 10:24 PM IST
जून तिमाही में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9.8 फीसदी बढ़ा, सरकारी खजाने को मिला दम, Net direct tax collection increased by 9.8 percent in June quarter, government treasury got a boost

वित्त मंत्रालय ने रविवार को स्पष्ट किया कि देश से बाहर जाने के मामले में कर भुगतान प्रमाणपत्र सिर्फ गंभीर वित्तीय अनियमितता करने वालों और भारी कर बकाया रखने वाले भारतीयों के लिए ही अनिवार्य है।

यह स्पष्टीकरण नए कानून के कारण असमंजस और सोशल मीडिया पर फूट पड़े भारी रोष के बीच आया है। दरअसल, काला धन अधिनियम के तहत देश से बाहर जाने वाले भारतीयों के लिए कर भुगतान प्रमाणपत्र प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है। वित्त अधिनियम 2024 में काला धन अधिनियम को उन अधिनियमों की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके तहत निवासी अपनी बकाया कर देनदारियों का भुगतान कर सकते हैं।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि कर भुगतान प्रमाणपत्र केवल उन भारतीयों के लिए अनिवार्य है जो गंभीर वित्तीय अनियमितताओं में शामिल हैं या जिनके ऊपर10 लाख रुपये से अधिक की कर देनदारियां हैं, बशर्ते इन भुगतान पर किसी प्राधिकरण ने रोक नहीं लगाई हो। यह कानून 1 अक्टूबर से लागू होगा। इसका ध्येय अघोषित विदेशी संपत्तियों के संबंध में कर चोरी रोकना है।

मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी व्यक्ति को कर निकासी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए केवल कारण दर्ज करने तथा प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त या मुख्य आयकर आयुक्त से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही कहा जा सकता है। मंत्रालय ने आयकर विभाग की 2004 की अधिसूचना का हवाला देकर कहा, ‘प्रस्तावित संशोधन (आयकर अधिनियम की धारा 230) के तहत सभी निवासियों को कर भुगतान प्रमाणपत्र लेने की आवश्यकता नहीं है।’

मंत्रालय ने इस बात को दोहराया कि कर भुगतान प्रमाणपत्र भारत के निवासियों के लिए ‘केवल चुनिंदा स्थितियों में’ आवश्यक है। यह भी स्पष्ट किया गया कि आयकर अधिकारी ऐसे प्रमाणपत्र जारी करते हैं। इसमें यह जानकारी दी जाती है कि उक्त व्यक्ति की आयकर अधिनियम, या संपदा कर अधिनियम 1957, या उपहार कर अधिनियम 1958 या व्यय कर अधिनियम 1987 के तहत कोई देनदारी नहीं है।

कर प्रमाणपत्र यह प्रमाणित करेगा कि व्यक्ति विशेष की कर देनदारियां नहीं है या उसने देश छोड़ने से पहले ऐसे बकाया का निपटान करने के लिए समुचित इंतजाम कर दिए हैं।

First Published - July 28, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट