facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राह

राज्यों के साथ मिलकर काम करेगा सांख्यिकी मंत्रालय

जीएसडीपी और जिलावार जीडीपी आंकड़ों में सुधार के लिए राज्य सरकारों के साथ काम करेगा मोस्पी: सचिव सुभाष गर्ग

Last Updated- August 23, 2024 | 11:31 PM IST
GDP base year revision: Government considering changing the base year for GDP calculation to 2022-23 जीडीपी गणना के लिए आधार वर्ष को बदलकर 2022-23 करने पर विचार कर रही सरकार

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (मोस्पी) के सचिव सुभाष गर्ग ने कहा कि सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) और जिलावार जीडीपी के आंकड़ों को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने पर विचार कर रहा है।

शुक्रवार को चेन्नई में आयोजित डेटा यूजर्स कॉन्फ्रेंस में गर्ग ने कहा, ‘आगे चलकर हम राज्य सरकारों के साथ और नजदीकी के साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं, जिससे एकत्र किए गए जीएसडीपी और जिला स्तर के आंकड़े सटीक व स्पष्ट हों। इससे बेहतर नीति बन सकेगी।’

फिलहाल राज्य सरकारें जिलावार आंकड़े जारी करती हैं, लेकिन यह सामान्यतया एक समय अंतरात पर उपलब्ध कराए जाते हैं और पूरे राज्य के आंकड़े नियमित रूप से अद्यतन नहीं किए जाते। सचिव ने कहा, ‘हम इस्तेमाल किए जा सकने वाले प्रारूप में आंकड़ों की उपलब्धता पर काम कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा इस साल की शुरुआत में ई-सांख्यिकी पोर्टल पेश किया गया है। उन्होंने तकनीक पर ज्यादा ध्यान दिए जाने का भी उल्लेख किया। गर्ग ने कहा, ‘हमारे सारे आंकड़े टैबलेट पर एकत्र किए जा रहे हैं, अब कागज व कलम का इस्तेमाल नहीं होता।’

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के चेयरमैन आरएल करंदीकर ने मंत्रालय के कामकाज में तेजी से हो रहे बदलाव का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मोस्पी आंकड़ों के उपभोक्ता के इस्तेमाल योग्य प्रारूप बनाने और उसे सरल बनाने पर काम कर रहा है।

First Published - August 23, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट