भारत के सेवा प्रदाताओं के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का समापन शानदार रहा है। जून में उत्पादन और नए ऑर्डर के कारण सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अगस्त 2024 के बाद सबसे तेज रही है। इसकी वजह से विदेश में बिक्री बढ़ी है और रोजगार सृजन तेज हुआ है।
एसऐंडपी ग्लोबल द्वारा संकलित एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) बढ़कर जून में 60.4 पर पहुंच गया, जो मई में 58.8 था। यह सूचकांक लगातार 47 महीने से 50 अंक के ऊपर रहा है।
गुरुवार को जारी सर्वे में कहा गया है, ‘सर्वे में शामिल कंपनियों ने कहा कि बिक्री में सुधार और सकारात्मक मांग के कारण ऐसा हुआ है। सेवा कंपनियों को घरेलू बाजार की मजबूती के साथ नए निर्यात कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि से लाभ मिला है।’
सर्वे में कहा है कि एशिया, पश्चिम एशिया और अमेरिका के बाजारों से मांग में सुधार हुआ है। 2025 कैलेंडर वर्ष के मध्य तक आने वाले तीन महीनों में आने वाले नए निर्यात ऑर्डरों का स्तर सबसे धीमी गति से बढ़ा।