facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Retail Inflation: महंगाई से मिली राहत, मई में रिटेल इंफ्लेशन घटकर 1 साल के निचले स्तर पर पहुंची

Retail Inflation: कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों में मामूली गिरावट से रिटेल इंफ्लेशन में कमी आई है।

Last Updated- June 12, 2024 | 6:59 PM IST
Inflation

Retail Inflation: आर्थिक मोर्चे पर आम जनता को बड़ी राहत मिली है। मई में खुदरा महंगाई घटकर एक साल के निचले स्तर 4.75 प्रतिशत पर आ गई। कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों में मामूली गिरावट से रिटेल इंफ्लेशन में कमी आई है। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई अप्रैल 2024 में 4.83 प्रतिशत और मई 2023 में 4.31 प्रतिशत (पिछला निचला स्तर) थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फूड बॉस्केट में महंगाई मई में 8.69 प्रतिशत थी, जो अप्रैल में 8.70 प्रतिशत से थोड़ी कम थी। फरवरी 2024 से खुदरा महंगाई में क्रमिक कमी देखी गई है, हालांकि यह फरवरी में 5.1 प्रतिशत से लेकर अप्रैल 2024 में 4.8 प्रतिशत तक सीमित दायरे में रही। सरकार ने रिजर्व बैंक को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि खुदरा महंगाई दोनों तरफ 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत पर बनी रहे।

Also read: IIP Data: आर्थिक मोर्च पर आई अच्छी खबर, अप्रैल में देश का औद्योगिक उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़ा

इस महीने की शुरुआत में, RBI ने 2024-25 के लिए CPI-आधारित महंगाई 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, खुदरा महंगाई पहली तिमाही में 4.9 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.6 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.5 प्रतिशत रह सकती है।

केंद्रीय बैंक अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति तय करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई को ध्यान में रखता है।

अप्रैल में देश का औद्योगिक उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़ा

एक तरफ आम जनता को महंगाई से राहत मिली है। वहीं, IIP के आंकड़े बताते है कि अर्थव्यवस्था का पहिया भी तेजी से घूम रहा है।

माइनिंग और बिजली सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन के बल पर इस साल अप्रैल में देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) पांच प्रतिशत बढ़ गया है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.6 प्रतिशत बढ़ा था।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन अप्रैल, 2024 में 3.9 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 5.5 प्रतिशत बढ़ा था। इस साल अप्रैल में माइनिंग सेक्टर का उत्पादन 6.7 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 10.2 प्रतिशत बढ़ा। इन दोनों क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन ने कुल औद्योगिक उत्पादन को बढ़ाने में मदद की।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - June 12, 2024 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट