facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

RBI ने बताया, 7 अक्टूबर तक समाप्त होगा I-CRR नियम

कुल I-CRR संबंधित राशि में से 25 प्रतिशत 29 सितंबर और अन्य 25 प्रतिशत 23 सितंबर को जारी की जाएगी, तथा शेष 50 प्रतिशत 7 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी।

Last Updated- September 08, 2023 | 10:34 PM IST
RBI told, I-CRR rule will end by October 7

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वृद्धिशील नकदी आरक्षित अनुपात (आई-सीआरआर) संबंधित नियम वापस लेने का फैसला किया है। आरबीआई ने कहा है कि इससे संबंधित जमा राशि त्योहारी सीजन से पहले चरणबद्ध तरीके से बैंकों को लौटाई जाएगी, क्योंकि त्योहारों के दौरान नकदी की मांग बढ़ जाती है।

कुल आई-सीआरआर संबंधित राशि में से 25 प्रतिशत 29 सितंबर और अन्य 25 प्रतिशत 23 सितंबर को जारी की जाएगी, तथा शेष 50 प्रतिशत 7 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी।

अनुमान जताया गया था कि वृद्धिशील सीआरआर जरूरत की वजह से करीब 1 लाख करोड़ रुपये की नकदी जमा कराई गई थी।

आरबीआई ने एक बयान में कहा है, ‘मौजूदा और उभरते तरलता हालात के आकलन के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि आई-सीआरआर के तहत जमा राशि को चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा, जिससे कि व्यवस्था में नकदी निकलने से अचानक समस्या पैदा न हो और मनी मार्केट गतिविधि उचित तरीके से चलती रहे।’

मौद्रिक नीति की अगस्त समीक्षा के दौरान आरबीआई ने 19 मई 2023 ओर 28 जुलाई 2023 के बीच सभी संबद्ध बैंकों को 10 प्रतिशत का आई-सीआरआर बरकरार रखना अनिवार्य बनाया। ये बदलाव 12 अगस्त से प्रभावी थे।

एसटीसीआई प्राइमरी डीलर के प्रबंध निदेशक प्रसन्ना पाटनकर ने कहा, ‘यह बदलाव संभावित था क्योंकि बाजार 50-50 के दो चरणों में इसे वापस लिए जाने की उम्मीद कर रहा था। बाजार में कुछ निराशा देखी जा सकती है, लेकिन इसका अनुमान पहले से ही था। राहत की बात यह है कि त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले व्यवस्था में तरलता बनी रहेगी।’

गुरुवार को आरबीआई के पास बैंकों की अतिरिक्त जमा पूंजी 76,047 करोड़ रुपये पर थी, जो बुधवार को 93,935 करोड़ रुपये थी। सोमवार और मंगलवार को बैंकों ने 1.5 लाख करेाड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की। बैंकिंग व्यवस्था में अधिशेष नकदी आई-सीआरआर नियम शुरू होने से पहले करीब 2-3 लाख करोड़ रुपये थी।

पीएनबी जिल्ट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी ने कहा, ‘बाजार ने सख्त प्रतिक्रिया इसलिए नहीं दी है, क्योंकि उसके लिए महत्वपूर्ण कारक तरलता नहीं है।

First Published - September 8, 2023 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट