facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान
Live

RBI MPC Meet Live Updates: अभी तक करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये के पिंक नोट आए वापस- RBI Guv Das

Last Updated- June 08, 2023 | 3:58 PM IST
RBI MPC Meet 2023

RBI MPC Meeting Live: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी पर तीन दिनों की बैठक के बाद आज फैसला सुना दिया है। छह सदस्यों की कमिटी में सभी सदस्यों ने मौद्रिक नीति समिति ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा। बता दें कि अप्रैल में पिछली एमपीसी बैठक में रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी।

RBI की यह बैठक 6 से 8 जून तक आयोजित की गई। आज यानी 8 जून को इस बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा की जाएगी। बता दें कि यह फैसला आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे सुनाएंगे। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय एमपीसी की बैठक में रीपो रेट को 6.5 प्रतिशत ही रखे जाने का अनुमान है।

आइए, जानते हैं RBI MPC की इस बैठक में आज क्या घोषणा होने वाली है, बने रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के इस लाइव ब्लॉग के साथ…

First Published - June 8, 2023 | 9:19 AM IST
12:31

500 के नोट वापस लेना का कोई विचार नहीं: Das

500 के नोट को वापस लेने का विचार नहीं, न ही 1,000 का नोट वापस लाया जाएगा। लोगों से अनुरोध है कि वे इसको लेकर अटकलें नहीं लगाएं : गवर्नर।
12:28

2,000 के करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये के नोट आए वापस

करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये के 2,000 के नोट वापस आए। यह कुल नोटों का करीब आधा है : रिजर्व बैंक गवर्नर। शुरुआती आकलन के अनुसार, 85 फीसदी 2,000 के नोट जमा के रूप में बैंक खातों में आ रहे हैं : दास।
12:24

विकास की संभावनाओं में लगातार सुधार हो रहा है: RBI गवर्नर

आत्मसंतोष के लिए कोई जगह नहीं, विकास की संभावनाओं में लगातार सुधार हो रहा है: आरबीआई गवर्नर
12:19

मैक्रो इकनॉमिक्स और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था जुझारू

वृहद आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था जुझारू है; वृद्धि की संभावनाएं धीरे-धीरे सुधर रही हैं : प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले RBI गवर्नर दास
10:44

'रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड' होंगे जारी

आरबीआई ने बैंकों को 'रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड' जारी करने की अनुमति दी।
10:40

भारतीय रुपया जनवरी से अभी तक स्थिर

भारतीय रुपया इस साल जनवरी से स्थिर है: आरबीआई गवर्नर।
10:36

ई-रूपी वाउचर का दायरा बढ़ेगा

बढ़ेगा ई-रूपी वाउचर का दायरा, डिजिटल लेंडिंग में डिफॉल्ट लॉस गारंटी मैनेजमेंट नियम होंगे जारी
10:33

ग्रामीण मांग हो रही है बेहतर

घरेलू मांग की स्थिति वृद्धि के लिए सहायक बनी हुई है, ग्रामीण मांग बेहतर हो रही है: आरबीआई गवर्नर।
10:32

6 जून तक नेट FPI इनफ्लो 840 करोड़ डॉलर पर

FDI में सुधार, FY24 में 6 जून तक नेट FPI इनफ्लो 840 करोड़ डॉलर पर रहा- गवर्नर दास
10:30

चौथी तिमाही में चालू खाता घाटा होगा कम

चौथी तिमाही में चालू खाता घाटा (Current account deficit)और कम होने की उम्मीद: आरबीआई गवर्नर
10:27

MSF दर 6.75 फीसदी पर बरकरार

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि औसत सिस्टम लिक्विडिटी सरप्लस मोड में है और बैंकों में 2,000 रुपये के नोट जमा होने से बढ़ सकती है। RBI ने MSF दर को 6.75% पर अपरिवर्तित रखा है।
10:23

CPI इंफ्लेशन FY24 में बढ़ने का अनुमान

CPI इंफ्लेशन FY24 में 5.2 से बढ़कर 5.4 फीसदी होने का अनुमान अप्रैल के मुकाबले मई में महंगाई की स्थिति में हुआ सुधार
10:20

मुद्रास्फीति को तय दायरे में बनाए रखने रहेगा जारी

मुद्रास्फीति को तय दायरे में बनाए रखने के लिए एमपीसी त्वरित और उचित नीतिगत कार्रवाई जारी रखेगी: आरबीआई गवर्नर। 
10:19

वैश्विक आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार घटेगी

भू-राजनीतिक स्थिति की वजह से वैश्विक आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार घटेगी : दास।
10:18

क्यो होगी महंगाई दर?

महंगाई दर 4% से ऊपर रहने का अनुमान- RBI गवर्नर
10:17

इस वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ अनुमान

इस वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% Q1- 8% Q2- 6.5% Q3- 6% Q4- 5.7%
10:15

इंडियन बैंकिंग सिस्टम दिख रहा है मजबूत

रीपो रेट में बदलाव नहीं करने की वजह यह है कि इंडियन बैंकिंग सिस्टम मजबूत दिख रहा है। क्रेडिट ग्रोथ बहुत अच्छी है। इकोनॉमी के दूसरे इंडिकेटर्स भी अच्छी स्थिति में हैं। इनफ्लेशन में कमी आते देखी है। यह पिछले साल 6 फीसदी से ऊपर था। अब यह काफी नीचे आ गया है।
10:13

मौद्रिक नीति समिति उदार नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान

मौद्रिक नीति समिति उदार नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान केंद्रित करेगी : शक्तिकांत दास।
10:07

भारतीय अर्थव्यस्था अभी है मजबूत: Das

भारतीय अर्थव्यस्था पिछले कुछ सालों की अनिश्चितताओं के बावजूद लगातार मजबूती दिखा रही है। ग्लोबल इंफ्लेशन नीचे जा रहा है, लेकिन अभी भी चिंता का विषय है: RBI Guv
10:03

रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं

रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने रीपो रेट को 6.5 फीसदी पर रखा बरकरार। छह सदस्यों में से पांच सदस्यों ने रीपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है। 
09:50

कुछ ही देर में ब्याज दरों पर फैसला सुनाएगा RBI

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास RBI MPC का फैसला सुबह 10 बजे सुनाना शुरू कर देंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
09:44

RBI के टारगेट से महंगाई अब भी ज्यादा

पिछले दो महीनों में रिटेल इनफ्लेशन में अच्छी नरमी देखने को मिली है। कोर इनफ्लेशन में भी नरमी के संकेत हैं। हालांकि, पिछली मॉनेटरी पॉलिसी में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि इनफ्लेशन के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। इसकी वजह यह है कि रिटेल इनफ्लेशन अब भी 4 फीसदी के आरबीआई के टारगेट से ज्यादा है।
09:25

क्या होम लोन की EMI पर भी पड़ेगा आरबीआई की मौद्रिक नीति का फैसला?

विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आरबीआई रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं करता है तो इसका असर घर खरीदारों पर तुरंत नहीं पड़ेगा। इससे रियल एस्टेट के सेक्टर में थोड़ी स्थिरता देखने को मिलेगी। यदि रीपो दरों में बढ़ोतरी होती है तो होम लोन पर ब्याज दरें भी दो अंकों तक बढ़ सकती है। बता दें कि होम लोन की ब्याज दरें पहले से ही उच्च स्तर पर हैं। अगर ब्याज दर और बढ़ेगी तो इसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
09:23

पिछली बार रीपो रेट में इतना हुआ था इजाफा

RBI ने मई 2022 से अभी तक रीपो रेट में कुल 2.50 फीसदी का इजाफा किया है। बता दें कि यह बढ़ोतरी RBI ने महंगाई पर काबू करने के मकसद से की है। गौरतलब है कि इस फैसले का असर महंगाई पर पड़ता भी दिख रहा है। ऐसे में आज विशेषज्ञों की नजर RBI की मौद्रिक नीति बैठक में लिए गए फैसले पर रहेगी।
09:05

RBI की नई Monetary Policy का आज होगा ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) आज अपने नीतिगत निर्णय की घोषणा करेगी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे रीपो रेट को लेकर फैसला सुनाएंगे। 

संबंधित पोस्ट