12:31500 के नोट वापस लेना का कोई विचार नहीं: Das
500 के नोट को वापस लेने का विचार नहीं, न ही 1,000 का नोट वापस लाया जाएगा। लोगों से अनुरोध है कि वे इसको लेकर अटकलें नहीं लगाएं : गवर्नर।
12:282,000 के करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये के नोट आए वापस
करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये के 2,000 के नोट वापस आए। यह कुल नोटों का करीब आधा है : रिजर्व बैंक गवर्नर। शुरुआती आकलन के अनुसार, 85 फीसदी 2,000 के नोट जमा के रूप में बैंक खातों में आ रहे हैं : दास।
12:24विकास की संभावनाओं में लगातार सुधार हो रहा है: RBI गवर्नर
आत्मसंतोष के लिए कोई जगह नहीं, विकास की संभावनाओं में लगातार सुधार हो रहा है: आरबीआई गवर्नर
12:19मैक्रो इकनॉमिक्स और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था जुझारू
वृहद आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था जुझारू है; वृद्धि की संभावनाएं धीरे-धीरे सुधर रही हैं : प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले RBI गवर्नर दास
10:44'रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड' होंगे जारी
आरबीआई ने बैंकों को 'रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड' जारी करने की अनुमति दी।
10:40भारतीय रुपया जनवरी से अभी तक स्थिर
भारतीय रुपया इस साल जनवरी से स्थिर है: आरबीआई गवर्नर।
10:36ई-रूपी वाउचर का दायरा बढ़ेगा
बढ़ेगा ई-रूपी वाउचर का दायरा, डिजिटल लेंडिंग में डिफॉल्ट लॉस गारंटी मैनेजमेंट नियम होंगे जारी
10:33ग्रामीण मांग हो रही है बेहतर
घरेलू मांग की स्थिति वृद्धि के लिए सहायक बनी हुई है, ग्रामीण मांग बेहतर हो रही है: आरबीआई गवर्नर।
10:326 जून तक नेट FPI इनफ्लो 840 करोड़ डॉलर पर
FDI में सुधार, FY24 में 6 जून तक नेट FPI इनफ्लो 840 करोड़ डॉलर पर रहा- गवर्नर दास
10:30चौथी तिमाही में चालू खाता घाटा होगा कम
चौथी तिमाही में चालू खाता घाटा (Current account deficit)और कम होने की उम्मीद: आरबीआई गवर्नर
10:27MSF दर 6.75 फीसदी पर बरकरार
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि औसत सिस्टम लिक्विडिटी सरप्लस मोड में है और बैंकों में 2,000 रुपये के नोट जमा होने से बढ़ सकती है। RBI ने MSF दर को 6.75% पर अपरिवर्तित रखा है।
10:23CPI इंफ्लेशन FY24 में बढ़ने का अनुमान
CPI इंफ्लेशन FY24 में 5.2 से बढ़कर 5.4 फीसदी होने का अनुमान अप्रैल के मुकाबले मई में महंगाई की स्थिति में हुआ सुधार
10:20मुद्रास्फीति को तय दायरे में बनाए रखने रहेगा जारी
मुद्रास्फीति को तय दायरे में बनाए रखने के लिए एमपीसी त्वरित और उचित नीतिगत कार्रवाई जारी रखेगी: आरबीआई गवर्नर।
10:19वैश्विक आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार घटेगी
भू-राजनीतिक स्थिति की वजह से वैश्विक आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार घटेगी : दास।
10:18क्यो होगी महंगाई दर?
महंगाई दर 4% से ऊपर रहने का अनुमान- RBI गवर्नर
10:17इस वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ अनुमान
इस वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% Q1- 8% Q2- 6.5% Q3- 6% Q4- 5.7%
10:15इंडियन बैंकिंग सिस्टम दिख रहा है मजबूत
रीपो रेट में बदलाव नहीं करने की वजह यह है कि इंडियन बैंकिंग सिस्टम मजबूत दिख रहा है। क्रेडिट ग्रोथ बहुत अच्छी है। इकोनॉमी के दूसरे इंडिकेटर्स भी अच्छी स्थिति में हैं। इनफ्लेशन में कमी आते देखी है। यह पिछले साल 6 फीसदी से ऊपर था। अब यह काफी नीचे आ गया है।
10:13मौद्रिक नीति समिति उदार नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान
मौद्रिक नीति समिति उदार नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान केंद्रित करेगी : शक्तिकांत दास।
10:07भारतीय अर्थव्यस्था अभी है मजबूत: Das
भारतीय अर्थव्यस्था पिछले कुछ सालों की अनिश्चितताओं के बावजूद लगातार मजबूती दिखा रही है। ग्लोबल इंफ्लेशन नीचे जा रहा है, लेकिन अभी भी चिंता का विषय है: RBI Guv
10:03रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं
रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने रीपो रेट को 6.5 फीसदी पर रखा बरकरार। छह सदस्यों में से पांच सदस्यों ने रीपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है।
09:50कुछ ही देर में ब्याज दरों पर फैसला सुनाएगा RBI
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास RBI MPC का फैसला सुबह 10 बजे सुनाना शुरू कर देंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
09:44RBI के टारगेट से महंगाई अब भी ज्यादा
पिछले दो महीनों में रिटेल इनफ्लेशन में अच्छी नरमी देखने को मिली है। कोर इनफ्लेशन में भी नरमी के संकेत हैं। हालांकि, पिछली मॉनेटरी पॉलिसी में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि इनफ्लेशन के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। इसकी वजह यह है कि रिटेल इनफ्लेशन अब भी 4 फीसदी के आरबीआई के टारगेट से ज्यादा है।
09:25क्या होम लोन की EMI पर भी पड़ेगा आरबीआई की मौद्रिक नीति का फैसला?
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आरबीआई रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं करता है तो इसका असर घर खरीदारों पर तुरंत नहीं पड़ेगा। इससे रियल एस्टेट के सेक्टर में थोड़ी स्थिरता देखने को मिलेगी। यदि रीपो दरों में बढ़ोतरी होती है तो होम लोन पर ब्याज दरें भी दो अंकों तक बढ़ सकती है। बता दें कि होम लोन की ब्याज दरें पहले से ही उच्च स्तर पर हैं। अगर ब्याज दर और बढ़ेगी तो इसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
09:23पिछली बार रीपो रेट में इतना हुआ था इजाफा
RBI ने मई 2022 से अभी तक रीपो रेट में कुल 2.50 फीसदी का इजाफा किया है। बता दें कि यह बढ़ोतरी RBI ने महंगाई पर काबू करने के मकसद से की है। गौरतलब है कि इस फैसले का असर महंगाई पर पड़ता भी दिख रहा है। ऐसे में आज विशेषज्ञों की नजर RBI की मौद्रिक नीति बैठक में लिए गए फैसले पर रहेगी।
09:05RBI की नई Monetary Policy का आज होगा ऐलान
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) आज अपने नीतिगत निर्णय की घोषणा करेगी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे रीपो रेट को लेकर फैसला सुनाएंगे।