facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

PSUs ने सरकारी तिजोरी में टारगेट से 12,000 करोड़ रुपये ज्यादा डाले  

सरकार 2023-24 के लिए GDP के 5.9% के अपने fiscal deficit के लक्ष्य को पूरा करने की संभावना है, क्योंकि टैक्स कलेक्शन अनुमान से अधिक होगा।

Last Updated- January 04, 2024 | 11:15 PM IST
money

सरकार FY24 में सरकारी कंपनियों (PSUs) से मिलने वाले डिविडेंड के अपने लक्ष्य से करीब 12,000 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) ज्यादा प्राप्त कर सकती है। विनिवेश से सरकार के रेवेन्यू में होने वाली कमी की इससे भरपाई होगी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मामले की जानकारी रखने वाले एक सरकारी सूत्र के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी।

FY24 के सरकार ने 43,000 करोड़ रुपये का रखा था लक्ष्य

सूत्र ने कहा, लाभांश प्राप्तियां (dividend receipts) 55,000 करोड़ रुपये से लेकर 60,000 करोड़ रुपये तक हो सकती हैं, जो संभावित रूप से न केवल FY24 के लिए सरकार के 43,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य से ज्यादा है, बल्कि पिछले वित्तीय वर्ष (FY23) में डिविडेंड से एकत्र किए गए 59,500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में अब तक भारत को सरकारी कंपनियों से 43,800 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला है। ज्यादा डिविडेंड आंशिक रूप से सरकारी कंपनियों में इक्विटी की बिक्री से सरकार के रेवेन्यू में आई कमी की भरपाई करेगा।

सूत्र ने कहा कि सरकार इस वित्तीय वर्ष में इक्विटी बिक्री के माध्यम से 30,000 करोड़ रुपये भी नहीं जुटा पाएगी, जो कि 40 प्रतिशत से अधिक की कमी होगी।

Also read: Economic Forecast: भारतीय अर्थव्यवस्था 2023-24 में 6.7% की दर से बढ़ेगी: इंडिया रेटिंग्स

राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल कर लेगी सरकार

सूत्र के अनुसार, फिर भी, सरकार 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 5.9 प्रतिशत के अपने राजकोषीय घाटे (fiscal deficit) के लक्ष्य को पूरा करने की संभावना है, क्योंकि टैक्स कलेक्शन (tax collection) अनुमान से अधिक होगा।

वित्त मंत्रालय ने रॉयटर्स द्वारा टिप्पणी मांगने के लिए भेजे गए मेल और संदेश का तुरंत जवाब नहीं दिया।

ICRA की अर्थशास्त्री अदिति नायर को उम्मीद है कि सरकार का शुद्ध कर राजस्व (net tax revenues) वित्तीय वर्ष के बजट लक्ष्य से 30,000 करोड़ रुपये से 40,000 करोड़ रुपये अधिक होगा।

सरकार ने अप्रैल-नवंबर में शुद्ध कर राजस्व के रूप में 14.36 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए, जो वार्षिक लक्ष्य का 62 प्रतिशत है।

First Published - January 4, 2024 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट