facebookmetapixel
ग्लोबल अनिश्चित माहौल में सावधानी से करें निवेश, BFSI समिट में म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने दी रायVedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई

Stocks to Watch today: स्विगी, रिलायंस और TCS के नतीजे करेंगे सेंटीमेंट तय – जानिए कौन से स्टॉक्स पर रहेंगी नजरें

भारतीय शेयर बाजार आज हल्की बढ़त या स्थिर शुरुआत कर सकता है। वैश्विक संकेतों, तिमाही नतीजों, आईपीओ की हलचल और विदेशी निवेश से आज बाजार में हल्की हलचल की उम्मीद

Last Updated- October 31, 2025 | 8:00 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch today: आज यानी शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत थोड़ी बढ़त या लगभग बिना बदलाव के हो सकती है। दुनिया के बाजारों से मिले अलग-अलग संकेत, कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे, नए आईपीओ, और विदेशी निवेश से आज बाजार पर असर पड़ सकता है। सुबह 6:55 बजे तक, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सिर्फ 9 अंक ऊपर यानी 26,040 पर था। इसका मतलब है कि आज बाजार की शुरुआत शांत और सामान्य रहने की उम्मीद है।

एशियाई बाजारों में क्या रुख रहा?

शुक्रवार को एशियाई बाजारों में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। निवेशकों के बीच उम्मीद बनी हुई है क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने की खबर आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद अमेरिका ने चीनी सामानों पर लगने वाले टैक्स (टैरिफ) को 57% से घटाकर 47% कर दिया। इस खबर के बाद एशियाई बाजारों में रौनक दिखी। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स भी 0.45% ऊपर रहा। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स थोड़ी गिरावट के साथ 0.19% नीचे बंद हुआ, हालांकि गुरुवार को यह नया रिकॉर्ड बना चुका था।

अमेरिकी बाजारों में क्या गिरावट आई?

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी आने से पूरे बाजार पर असर पड़ा। नैस्डैक इंडेक्स 1.57% और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.99% गिरकर बंद हुए। मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के शेयर नीचे आए क्योंकि निवेशकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बढ़ते खर्च की चिंता सता रही है। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त रुख ने भी बाजार की धारणा को कमजोर किया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.23% की हल्की गिरावट के साथ दिन का कारोबार समाप्त हुआ।

कौन सी कंपनियों के नतीजे बाजार पर असर डालेंगे?

सितंबर तिमाही के नतीजों का असर आज बाजार में देखने को मिलेगा। हुंडई मोटर इंडिया ने इस तिमाही में 14.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹1,572 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी के एक्सपोर्ट्स में 21.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि घरेलू बिक्री में 6.8 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं, एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी लिमिटेड का मुनाफा 2.7 प्रतिशत बढ़कर ₹5,126.11 करोड़ पहुंचा है, हालांकि कंपनी का कुल राजस्व थोड़ा घटा है। दूसरी ओर, फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का घाटा बढ़कर ₹1,092 करोड़ हो गया है, लेकिन इसकी आय 54.4 प्रतिशत बढ़कर ₹5,561 करोड़ पर पहुंच गई है।

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.2 प्रतिशत बढ़कर ₹584.6 करोड़ हुआ है। वहीं, बंधन बैंक का मुनाफा घटकर ₹112 करोड़ रह गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹937 करोड़ था। यूनाइटेड स्पिरिट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹464 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है।

क्या बड़ी कंपनियों से भी खबरें आई हैं?

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), चेन्नई पेट्रोलियम और संटेक रियल्टी जैसी कंपनियों से अहम खबरें आई हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गूगल के साथ मिलकर भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी साझेदारी की है। कंपनी का लक्ष्य “AI for All” विजन को साकार करना है। साथ ही, क्रिसिल रेटिंग्स ने रिलायंस की क्रेडिट रेटिंग ‘AAA/Stable’ पर कायम रखी है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने टाटा मोटर्स के साथ पांच साल की साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी टाटा मोटर्स की सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरणीय पहलों को मजबूत करेगी। यह प्रोजेक्ट “प्रकृति” नाम से चलाया जाएगा और इसमें AI आधारित टेक्नोलॉजी की मदद से ESG डेटा की रियल-टाइम मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग की जाएगी।

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPCL) में BofA Securities Europe SA ने बड़ी खरीदारी की है। कंपनी ने ₹868.59 प्रति शेयर की दर से 7.62 लाख शेयर खरीदे हैं। इस खरीदारी की कुल कीमत करीब ₹66.2 करोड़ रही। इससे बाजार में कंपनी के शेयरों को लेकर निवेशकों का भरोसा और मजबूत होने की संभावना है।

दूसरी ओर, संटेक रियल्टी ने भी एक अहम सौदा किया है। इसकी सहायक कंपनी एप्रिकम बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड (Apricum Buildwell Pvt. Ltd.) ने श्रीजीकृपा होटल्स एंड प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड का 100 प्रतिशत अधिग्रहण किया है। यह कंपनी मुंबई के अंधेरी इलाके में जमीन की मालिक है। इस सौदे के बाद संटेक रियल्टी की मुंबई में मौजूदगी और मजबूत हो जाएगी और कंपनी के रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की उम्मीद है।

आज किन कंपनियों के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी?

आज कई बड़ी कंपनियों के सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे आने वाले हैं, जिनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मारुति सुजुकी इंडिया, वेदांता, गेल इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत पेट्रोलियम, श्रीराम फाइनेंस, डॉ. लाल पाथलैब्स, गॉदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एसीसी, महिंद्रा लाइफस्पेस, आर आर केबल और जुबिलेंट फार्मोवा शामिल हैं। इन कंपनियों के प्रदर्शन से आज बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है।

First Published - October 31, 2025 | 7:50 AM IST

संबंधित पोस्ट