facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप की सनक, ग्लोबल संकट और युगांतकारी बदलावों का सालहायर इंडिया में 49% हिस्सेदारी लेंगी भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस, स्थानीय उत्पादन और इनोवेशन को मिलेगी रफ्तारटॉप 1,000 में 60% शेयरों में नुकसान, निवेशकों ने आईपीओ और सोने की ओर रुख कियाDFCCIL और IRFC ने वर्ल्ड बैंक लोन रिफाइनेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए, सरकार को ₹2,700 करोड़ की बचत की उम्मीदYear Ender 2025: आईपीओ बाजार के लिए 2025 दमदार, आगे भी तेजी के आसारबीमारी के लक्षणों से पहले ही स्वास्थ्य जांच पर जोर, महत्त्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रहा भारत का डायग्नोस्टिक्स बाजारहाइपरस्केल डेटा सेंटर के टैक्स दर्जे पर सरकार से स्पष्टता की मांग, आईटीसी और मूल्यह्रास नियमों में बदलाव की सिफारिशकोहरे और सर्दी की चुनौतियों के बीच इंडिगो ने संभाला मोर्चा, कहा- उड़ानों में व्यवधान नहीं होने देंगेओला की गिरती बिक्री के बावजूद रफ्तार में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार, 2025 में रजिस्ट्रेशन 13.1 लाख तक पहुंचने का अनुमानदूरसंचार विभाग का प्रस्ताव: BSNL के 23,000 नए बेस स्टेशन बनेंगे, निजी कंपनियों से मुकाबले की तैयारी

ग्रीन हाइड्रोजन के लिए पीएलआई

Last Updated- January 05, 2023 | 11:00 PM IST
IREDA Share Price: The company giving 750 percent return in 8 months will invest Rs 290 crore in Nepal, this is the plan IREDA Share Price: 8 महीने में 750 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी नेपाल में करेगी 290 करोड़ रुपये का निवेश, ये है प्लान
BS

केंद्रीय बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन और इसके प्रमुख घटक इलेक्ट्रोलाइजर के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार आने वाले महीनों में ‘उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन’ (पीएलआई) जैसी योजना लाएगी। मिशन के प्रमुख सिद्धांतों में ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप (साइट) कार्यक्रम के लिए 17,490 करोड़ रुपये का आवंटन शामिल है। साइट के तहत इलेक्ट्रोलाइजर के घरेलू विनिर्माण और ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन को लेकर दो वित्तीय प्रोत्साहन योजनाएं होंगी।

सिंह ने कहा, ‘हम पीएलआई योजना के माध्यम से प्रोत्साहन देंगे। हम भारत को पूरी दुनिया में ग्रीन हाइड्रोजन के सबसे प्रतिस्पर्धी स्रोत बनाने का लक्ष्य रख रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि सालाना 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने के लिए हमें 15 जीडब्ल्यू इलेक्ट्रोलाइजर क्षमता की जरूरत होगी। सिंह ने कहा कि उद्योग इस दिशा में आगे विचार कर रहा है, वहीं विकसित देशों द्वारा ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर को मुहैया कराई जा रही सब्सिडी की वजह से चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह व्यापार बिगाड़ने का कदम है, जो मेरे हिसाब से डब्ल्यूटीओ के नियमों के मुताबिक कार्रवाई के योग्य है।’इस मिशन में 5 घटक होंगे।

इनका मकसद ग्रीन हाइड्रोजन के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना और इलेक्ट्रोलाइट के उत्पादन को प्रोत्साहन देना है, जो ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के लिए अहम है। केंद्र ने एक बयान में कहा है कि साइट कार्यक्रम के तहत 1,466 करोड़ रुपये की प्रायोगिक परियोजना है, जिसमें शोध एवं विकास (आरऐंडडी) पर 400 करोड़ रुपये और अन्य मिशन कंपोनेंट पर 388 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: महंगाई घटने से 2023 में भी जारी रहेगी घरों की बिक्री की रफ्तार : जेएलएल इंडिया

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के अधिकारियों ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन के इस्तेमाल के लिए 4 प्रायोगिक परियोजनाओं में कम कार्बन वाला स्टील, मोबिलिटी, शिपिंग और विकेंद्रीकृत ऊर्जा और ऊर्जा भंडारण परियोजनाएं हैं। पिछले साल फरवरी में बिजली मंत्रालय ने ग्रीन हाइड्रोजन/अमोनिया नीति अधिसूचित की थी। इसमें 2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य था। अंतिम मिशन में भी यही लक्ष्य बना हुआ है।

First Published - January 5, 2023 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट