केंद्र सरकार ने उद्यमी भारत नाम से एक नया वेब पोर्टल शुरू करने की योजना बनाई है। इसके माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमाें (एमएसएमई) के उद्यमी इस सेक्टर के लिए विभिन्न मंत्रालयों की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि पोर्टल एक ही जगह सभी समाधान मुहैया कराएगा।
अधिकारी ने कहा, ‘एमएसएमई मंत्रालय उद्यमियों के लिए 130 करोड़ रुपये के निवेश से नया पोर्टल बनाने की योजना बना रहा है, जहां वे उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपने क्षेत्र संबंधी सभी ब्योरा पा सकेंगे।’
नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी नेक्सी से साझेदारी की योजना बनाई है।
सूत्र ने बताया, ‘पहला चरण सितंबर 2024 तक शुरू होगा, जिसके दौरान एमएसएमई मंत्रालय एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के माध्यम से अपनी योजनाओं को एकीकृत करेगा। इसकी शुरुआत के बाद 15 लोगों का एक दल परियोजना पर काम करेगा। इसकी होस्टिंग एनआईसी क्लाउड पर होगी।’ इस सिलसिले में एमएसएमई मंत्रालय को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब खबर छपने तक नहीं मिल सका था।