facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

MSME के लिए पोर्टल लाने की योजना, सभी योजनाओं की मिलेगी जानकारी

MSME मंत्रालय उद्यमियों के लिए 130 करोड़ रुपये के निवेश से नया पोर्टल बनाने की योजना बना रहा है, जहां वे उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपने क्षेत्र संबंधी सभी ब्योरा पा सकेंगे।

Last Updated- July 10, 2024 | 9:41 PM IST
MSMEs

केंद्र सरकार ने उद्यमी भारत नाम से एक नया वेब पोर्टल शुरू करने की योजना बनाई है। इसके माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमाें (एमएसएमई) के उद्यमी इस सेक्टर के लिए विभिन्न मंत्रालयों की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि पोर्टल एक ही जगह सभी समाधान मुहैया कराएगा।

अधिकारी ने कहा, ‘एमएसएमई मंत्रालय उद्यमियों के लिए 130 करोड़ रुपये के निवेश से नया पोर्टल बनाने की योजना बना रहा है, जहां वे उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपने क्षेत्र संबंधी सभी ब्योरा पा सकेंगे।’

नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी नेक्सी से साझेदारी की योजना बनाई है।

सूत्र ने बताया, ‘पहला चरण सितंबर 2024 तक शुरू होगा, जिसके दौरान एमएसएमई मंत्रालय एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के माध्यम से अपनी योजनाओं को एकीकृत करेगा। इसकी शुरुआत के बाद 15 लोगों का एक दल परियोजना पर काम करेगा। इसकी होस्टिंग एनआईसी क्लाउड पर होगी।’ इस सिलसिले में एमएसएमई मंत्रालय को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब खबर छपने तक नहीं मिल सका था।

First Published - July 10, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट