facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

सरकारी बंदरगाहों का प्रदर्शन निजी से बेहतर, कार्गो ट्रैफिक में हासिल की बड़ी बढ़त

वर्ष 2024-25 के दौरान प्रमुख बंदरगाहों की कार्गो संभालने की क्षमता करीब 5 फीसदी बढ़कर 348.06 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) रही।

Last Updated- October 03, 2024 | 10:17 PM IST
Trade data

वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक केंद्र सरकार के बंदरगाहों (जिन्हें प्रमुख बंदरगाह भी कहा जाता है) ने कार्गो ट्रैफिक की वृद्धि के मामले में निजी बंदरगाहों व राज्य सरकार के बंदरगाहों (गैर प्रमुख बंदरगाहों) से बेहतर प्रदर्शन किया है। पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय बंदरगाहों का यह प्रदर्शन सामान्य रुझान के विपरीत रहा है।

वर्ष 2024-25 के दौरान प्रमुख बंदरगाहों की कार्गो संभालने की क्षमता करीब 5 फीसदी बढ़कर 348.06 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) रही। इसमें विदेशी कार्गो की हिस्सेदारी 4.9 फीसदी और तटीय कार्गो की हिस्सेदारी 5.2 फीसदी थी। यह कोविड के बाद के दौर में एक बड़ी उछाल है।

हालांकि, दूसरी तरफ इस अवधि में गैर प्रमुख बंदरगाहों के कार्गो में 2.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। गैर प्रमुख बंदरगाहों से विदेशी कार्गो में 4.29 प्रतिशत की वृद्धि जो प्रमुख बंदरगाहाें के मुकाबले प्रतिस्पर्धी है, लेकिन तटीय कार्गो में बड़ी गिरावट से गैर प्रमुख बंदरगाह पिछड़ गए हैं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘प्रमुख बंदरगाह आक्रामक रूप से कार्गो हासिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उनका शुल्क अपने समीपवर्ती अहम बंदरगाहों की तुलना में कहीं कम है। प्रमुख बंदरगाहों के तटीय कार्गो में इस साल सुधार हुआ है जबकि बीते साल कोई सुधार नहीं हुआ था, जिससे उनका आधार प्रभाव कम रहा।’

बीते साल इस अवधि में प्रमुख बंदरगाहों के तटीय कार्गो में करीब शून्य वृद्धि नजर आई थी। लेकिन गैर प्रमुख बंदरगाहों के ट्रैफिक में 2021-22 की तुलना में करीब 21 फीसदी की वृद्धि हुई थी। प्रमुख उद्योगों ने तटीय शिपिंग जरूरतों के लिए निजी बंदरगाहों की ओर रुख किया था।

इस वित्त वर्ष में तटीय कार्गो की आवाजाही तेजी से प्रमुख बंदरगाहों के अनुकूल हो रही है। प्रमुख बंदरगाहों का तटीय कार्गो अगस्त में 10 फीसदी बढ़कर 15.7 एमएमटी हुआ जबकि गैर प्रमुख बंदरगाहों का 3 फीसदी गिरकर 1.3 एमएमटी रहा।

विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में समुद्री मार्ग से सबसे ज्यादा ढुलाई की जाने वाली जिंस कच्चा तेल है। कई रिफाइनरियों जैसे बीपीसीएल कोच्चि, आईओसीएल और नायरा एनर्जी ने वित्त वर्ष 2025 (अब तक) में योजनाबद्ध ढंग से उत्पादन रोका था। इससे पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात प्रभावित हुआ था। इससे गैर प्रमुख बंदरगाहों से कच्चे तेल की आवाजाही सुस्त रही।

First Published - October 3, 2024 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट