facebookmetapixel
52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी

NHAI 2024-25 तक हाईवे पर 600 से ज्यादा स्थानों पर स्थापित करेगा जनसुविधा केंद्र

Last Updated- March 03, 2023 | 9:34 AM IST
Vehicles

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) 2024-25 तक राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 600 से ज्यादा स्थानों पर जनसुविधा केंद्र स्थापित करेगा। इन जनसुविधा केंद्रों पर पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग सुविधा, रेस्तरां और खुदरा दुकानें होंगी।

एनएचएआई ने गुरुवार को यह घोषणा की। इसका लक्ष्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा अनुभव को बेहतर करना है। इसके तहत मौजूदा और आगामी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर हर 40-60 किलोमीटर पर जनसुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा। एनएचएआई ने एक बयान में कहा कि केंद्रों पर यात्रियों के लिए कई सुविधाएं होंगी।

इसमें पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग सुविधा, खाने-पीने के लिये रेस्तरां, खुदरा दुकानें और बैंक एटीएम शामिल हैं। एनएचएआई पहले से ही 160 जनसुविधा केंद्र आवंटित कर चुका है, जिनमें से लगभग 150 पिछले दो साल में ही स्थापित हुए हैं।

अन्य 150 जनसुविधा केंद्र अगले वित्त वर्ष में अमृतसर-बठिंडा-जामनगर गलियारा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे जैसे नए गलियारों पर स्थापित किए जाएंगे।

एनएचएआई ने बताया कि फिलहाल कई पुराने और नए गलियारों पर 75 जनसुविधा केंद्रों के लिए निविदाएं जारी की जा चुकी हैं। ये स्थान आठ राज्यों में हैं, जिनमें राजस्थान में 27, मध्यप्रदेश में 18 और हिमाचल प्रदेश में तीन स्थान हैं।

First Published - March 3, 2023 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट