facebookmetapixel
PhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेड

NHAI 2024-25 तक हाईवे पर 600 से ज्यादा स्थानों पर स्थापित करेगा जनसुविधा केंद्र

Last Updated- March 03, 2023 | 9:34 AM IST
Vehicles

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) 2024-25 तक राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 600 से ज्यादा स्थानों पर जनसुविधा केंद्र स्थापित करेगा। इन जनसुविधा केंद्रों पर पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग सुविधा, रेस्तरां और खुदरा दुकानें होंगी।

एनएचएआई ने गुरुवार को यह घोषणा की। इसका लक्ष्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा अनुभव को बेहतर करना है। इसके तहत मौजूदा और आगामी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर हर 40-60 किलोमीटर पर जनसुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा। एनएचएआई ने एक बयान में कहा कि केंद्रों पर यात्रियों के लिए कई सुविधाएं होंगी।

इसमें पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग सुविधा, खाने-पीने के लिये रेस्तरां, खुदरा दुकानें और बैंक एटीएम शामिल हैं। एनएचएआई पहले से ही 160 जनसुविधा केंद्र आवंटित कर चुका है, जिनमें से लगभग 150 पिछले दो साल में ही स्थापित हुए हैं।

अन्य 150 जनसुविधा केंद्र अगले वित्त वर्ष में अमृतसर-बठिंडा-जामनगर गलियारा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे जैसे नए गलियारों पर स्थापित किए जाएंगे।

एनएचएआई ने बताया कि फिलहाल कई पुराने और नए गलियारों पर 75 जनसुविधा केंद्रों के लिए निविदाएं जारी की जा चुकी हैं। ये स्थान आठ राज्यों में हैं, जिनमें राजस्थान में 27, मध्यप्रदेश में 18 और हिमाचल प्रदेश में तीन स्थान हैं।

First Published - March 3, 2023 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट