facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा बोले, हालात समझकर अर्थव्यवस्था के लिए करेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रयास

56 साल के मल्होत्रा उस समय रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभालने जा रहे हैं जब सुस्त होती अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ब्याज दर में कटौती की बातें जोर-शोर से उठ रही हैं।

Last Updated- December 10, 2024 | 10:45 PM IST
RBI MPC Meet

भारतीय रिजर्व बैंक के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मंगलवार को कहा कि वह हालात को समझने और अर्थव्यवस्था के लिए सर्वोत्तम काम करने की कोशिश करेंगे। मल्होत्रा को एक दिन पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक का 26वां गवर्नर नियुक्त किया गया है।

वित्त मंत्रालय के बाहर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘मुझे पहले पदभार ग्रहण करने, उस जगह और सभी पहलुओं को समझने दीजिए। वहां अलग भूमिका है। अर्थव्यवस्था के लिए जो भी जरूरी होगा, हमें सर्वोत्तम करना होगा।’

56 साल के मल्होत्रा उस समय रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभालने जा रहे हैं जब सुस्त होती अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ब्याज दर में कटौती की बातें जोर-शोर से उठ रही हैं। वित्त वर्ष 25 की जुलाई – सितंबर की तिमाही में भारत की आ​र्थिक वृदि्ध सात तिमाही में सबसे कम महज 5.4 फीसदी थी।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने बीते सप्ताह रीपो रेट यानी बेंचमार्क ब्याज दरों को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा था। समिति ने महंगाई को काबू में रखने के लिए दर को यथावत रखा था लेकिन नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को 50 आधार अंक कम करके अधिक नकदी मुहैया करवाई।

यूबीएस सिक्योरिटीज की भारत की मुख्य अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन का मानना है कि रिजर्व बैंक के नए गवर्नर को वृद्धि के जो​खिमों और हालिया समग्र उपभोक्ता मूल्य सूचकांक महंगाई (अक्टूबर में 6.2 फीसदी) के बीच संतुलन बनाने की जरूरत होगी। महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक के मध्यम अवधि के लक्ष्य 4 फीसदी से काफी अधिक है। उन्होंने कहा ‘नए गवर्नर के वित्त मंत्रालय से आने के कारण बाजार के प्रतिभागियों का अनुमान है कि मौद्रिक नीति के फैसलों में सरकार अधिक जोरदार भूमिका निभा सकती है।’

एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज की मुख्य अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा के अनुसार मल्होत्रा ने अपने राजस्व सचिव के कार्यकाल के दौरान पूंजी बाजार पर करों को लेकर सख्त निर्णय लिए हैं। इसमें सभी परिसंपत्ति वर्गों पर पूंजीगत लाभ कर तर्कसंगत बनाना शामिल है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि उन्होंने हाल में अत्यधिक कर अनुपालन और कारोबारी गतिविधियों पर नोटिस जारी करने के नकारात्मक पक्ष को स्वीकारा है।’

जैन ने कहा कि खाद्य वस्तुओं के दामों में आई उछाल आने वाले कुछ महीनों में कम होने की उम्मीद है। ऊर्जा के कम दाम और लागत घटने के कारण समग्र खुदरा महंगाई में राहत मिलने की उम्मीद है।

First Published - December 10, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट