facebookmetapixel
Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवत

नगर निगमों को अपने टैक्स सोर्स बढ़ाने और सुधार की जरूरत: RBI की रिपोर्ट

रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार नगर निगमों को इस्तेमाल करने वालों पर लगाए गए शुल्क को तार्किक बनाने और वंचना को रोककर संग्रह के तंत्र को मजबूत बनाने की आवश्यकता है।

Last Updated- November 13, 2024 | 10:23 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार देश के नगर निगमों को कर से प्राप्त होने वाले राजस्व के स्रोतों को बढ़ाने के लिए समग्र सुधार की जरूरत है। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार नगर निगमों को इस्तेमाल करने वालों पर लगाए गए शुल्क को तार्किक बनाने और वंचना को रोककर संग्रह के तंत्र को मजबूत बनाने की आवश्यकता है।

बहरहाल, नगर निगमों के राजस्व खाते में अधिशेष रहता है लेकिन वे बहुत अधिक सरकार के ऊपरी स्तर से स्थानांतरण व शुल्कों पर निर्भर रहते हैं। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर नगर निगमों के पास खर्चे से निपटने के लिए अपने राजस्व स्रोत नहीं हैं। इससे नगर निगमों की कार्यप्रणाली और स्वायत्ता प्रभावित होती है।

रिजर्व बैंक ‘नगर निगमों के राजस्व सृजन के अपने स्रोतों : अवसरों और चुनौतियों’ पर आज रिपोर्ट जारी की। इसमें देश की 232 नगर निगमों के बजट के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया और ये नगर निगम देश के कुल नगर निगमों के 90 प्रतिशत से अधिक हैं।

नगर निगमों की राजस्व प्राप्तियां मार्च, 2024 की समाप्ति (वित्त वर्ष 24) पर सालाना आधार पर 20.1 प्रतिशत बढ़कर 1.7 लाख करोड़ रुपये हो गईं। हालांकि इससे पिछले वर्ष में राजस्व 1.42 लाख करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 22 में 1.37 लाख करोड़ रुपये था।

First Published - November 13, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट