मई में भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 3.09 अरब डॉलर से अधिक रहा। यह पिछले साल मई के मुकाबले 74 फीसदी अधिक है। उस साल 1.78 अरब डॉलर के मोबाइल फोन का निर्यात किया गया था। यह आंकड़े उद्योग जगत ने सरकार को दिए हैं।
मई के आंकड़े अब तक का दूसरा सबसे बड़ा है। इससे पहले मार्च में 3.1 अरब डॉलर को मोबाइल फोन का निर्यात किया गया था, तब ऐपल ने सबसे ज्यादा फोन अमेरिका भेजा था और अप्रैल से उत्तरी अमेरिकी देश में शुल्क से बचने के लिए अपनी इन्वेंट्री बढ़ाई थी।
नतीजतन, वित्त वर्ष 2025-26 के शुरुआती दो महीनों में भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 5.5 अरब डॉलर को पार कर गया है। पिछले साल इन्हीं दो महीनों के मुकाबले यह 41 फीसदी अधिक है। मोबाइल फोन के निर्यात में लगातार हो रही इस वृद्धि का श्रेय ऐपल के तीन वेंडर को जाता है। पिछले साल अक्टूबर ने निर्यात ने रफ्तार पड़ा है और तब से लगातार हर महीने 2 अरब डॉलर से अधिक के मोबाइल फोन भारत से बाहर भेजे जा रहे हैं। अप्रैल में निर्यात 2.4 अरब डॉलर को छू गया था, जो एक साल पहले के मुकाबले 62 फीसदी अधिक था।
भारत में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लागू होने के बाद से हर साल निर्यात में दमदार वृद्धि हो रही है। वित्त वर्ष 2023 में 11.1 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। उसके अगले साल वित्त वर्ष 2024 में 15.6 अरब डॉलर और एक साल बाद यानी वित्त वर्ष 2025 में 24.1 अरब डॉलर का निर्यात हुआ।