facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

नोटबंदी, GST, कोविड महामारी जैसे कई आर्थिक झटकों से खपत में वृद्धि दर पर पड़ा असर: Nomura

नोमुरा की गणना के मुताबिक 2012 से 2023 के बीच जहां वास्तविक ग्रामीण खपत 3.1 प्रतिशत CAGR रही है, यह 2010-12 के बीच 6.6 प्रतिशत थी।

Last Updated- March 08, 2024 | 11:33 PM IST
FMCG

नोटबंदी, जीएसटी लागू किए जाने और उसके बाद कोविड महामारी की वजह से लगातार लगे आर्थिक झटकों के कारण पिछले दशक में खपत में वृद्धि दर उसके पहले के दशक की तुलना में कम रह सकती है। नोमुरा ने शुक्रवार को जारी ताजा एशिया इकनॉमिक मासिक रिपोर्ट में यह कहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में खपत दो लगातार चले खपत सर्वे (2011-12 और 2022-23 की अवधि के दौरान वृद्धि दर) में चक्रवृद्धि औसत वृद्धि दर (सीएजीआर) इसके पहले की अवधि में हुई वृद्धि की तुलना में कम है।

वैश्विक निवेश बैंकर ने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा फरवरी में जारी ताजा घरेलू उपभोग व्यय सर्वे (एचसीईएस) का विश्लेषण करके यह निष्कर्ष निकाला है।

नोमुरा की गणना के मुताबिक 2012 से 2023 के बीच जहां वास्तविक ग्रामीण खपत 3.1 प्रतिशत सीएजीआर रही है, यह 2010-12 के बीच 6.6 प्रतिशत थी। इसी अवधि के दौरान वास्तविक शहरी खपत में वृद्धि इस दौरान 2.6 प्रतिशत रही है, जो पहले 5.2 प्रतिशत थी। 2005-10 की अवधि के दौरान ग्रामीण और शहरी खपत वास्तविक आधार पर क्रमशः 4 प्रतिशत और 4.4 प्रतिशत बढ़ी है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अगर हम महंगाई दर के लिए उचित तरीके का इस्तेमाल कर उसे व्यय में से घटा दें तो हम वास्तविक खपत व्यय में इसी सीएजीआर के हिसाब से गिरावट पाते हैं। इससे संकेत मिलता है कि यह गिरावट महंगाई की वजह से नहीं है। इससे पता चलता है कि पिछले दशक में नोटबंदी, जीएसटी लागू होने और महामारी जैसे झटकों का असर पड़ा है।’

First Published - March 8, 2024 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट