facebookmetapixel
Delhi blast: अमित शाह ने IB चीफ से की बात, दिल्ली पुलिस ने बताया ये सामान्य धमाका नहीं; नोएडा-मुंबई हाई अलर्ट परRed Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत — अभी तक और क्या-क्या पता चला है?Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 8 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?

नोटबंदी, GST, कोविड महामारी जैसे कई आर्थिक झटकों से खपत में वृद्धि दर पर पड़ा असर: Nomura

नोमुरा की गणना के मुताबिक 2012 से 2023 के बीच जहां वास्तविक ग्रामीण खपत 3.1 प्रतिशत CAGR रही है, यह 2010-12 के बीच 6.6 प्रतिशत थी।

Last Updated- March 08, 2024 | 11:33 PM IST
FMCG

नोटबंदी, जीएसटी लागू किए जाने और उसके बाद कोविड महामारी की वजह से लगातार लगे आर्थिक झटकों के कारण पिछले दशक में खपत में वृद्धि दर उसके पहले के दशक की तुलना में कम रह सकती है। नोमुरा ने शुक्रवार को जारी ताजा एशिया इकनॉमिक मासिक रिपोर्ट में यह कहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में खपत दो लगातार चले खपत सर्वे (2011-12 और 2022-23 की अवधि के दौरान वृद्धि दर) में चक्रवृद्धि औसत वृद्धि दर (सीएजीआर) इसके पहले की अवधि में हुई वृद्धि की तुलना में कम है।

वैश्विक निवेश बैंकर ने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा फरवरी में जारी ताजा घरेलू उपभोग व्यय सर्वे (एचसीईएस) का विश्लेषण करके यह निष्कर्ष निकाला है।

नोमुरा की गणना के मुताबिक 2012 से 2023 के बीच जहां वास्तविक ग्रामीण खपत 3.1 प्रतिशत सीएजीआर रही है, यह 2010-12 के बीच 6.6 प्रतिशत थी। इसी अवधि के दौरान वास्तविक शहरी खपत में वृद्धि इस दौरान 2.6 प्रतिशत रही है, जो पहले 5.2 प्रतिशत थी। 2005-10 की अवधि के दौरान ग्रामीण और शहरी खपत वास्तविक आधार पर क्रमशः 4 प्रतिशत और 4.4 प्रतिशत बढ़ी है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अगर हम महंगाई दर के लिए उचित तरीके का इस्तेमाल कर उसे व्यय में से घटा दें तो हम वास्तविक खपत व्यय में इसी सीएजीआर के हिसाब से गिरावट पाते हैं। इससे संकेत मिलता है कि यह गिरावट महंगाई की वजह से नहीं है। इससे पता चलता है कि पिछले दशक में नोटबंदी, जीएसटी लागू होने और महामारी जैसे झटकों का असर पड़ा है।’

First Published - March 8, 2024 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट