facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Manufacturing PMI: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, अप्रैल में चार महीने के हाई पर

Last Updated- May 01, 2023 | 1:22 PM IST
manufacturing PMI

देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इस साल तेजी देखी जा रही है। आंकड़े देखें तो अप्रैल का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (Manufacturing PMI) चार महीनों के उच्चतम स्तर पर है। माना जा रहा है कि मजबूत फैक्ट्री ऑर्डर और प्रोडक्शन की वजह से Manufacturing PMI अप्रैल में 56.4 से बढ़कर अप्रैल में 57.2 हो गया है।

मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई का अप्रैल का आंकड़ा एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) ने जारी किए हैं।

एस एंड पी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स की इकोनॉमिक एसोसिएट डायरेक्टर पॉलिन्ना डी लीमा ने कहा कि नए ऑर्डर मिलने से और प्रोडक्शन में तेजी आने की वजह से इस सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। उन्होंने आगे कहा, ‘कंपनियों पर प्राइस प्रेशर कम देखने को मिला है। साथ ही बेहतर इंटरनेशल सेल्स और सप्लाई चेन की स्थिति में सुधार से भी सेक्टर को फायदा मिला है। ऐसा लग रहा है कि इंडियन मैन्युफैक्चरर के पास आगे बढऩे के लिए काफी अवसर हैं।’

सर्वे के मुताबिक अप्रैल में इनपुट कॉस्ट में कफी तेजी देखने को मिली। हालांकि रिटेल महंगाई के खत्म होने की अभी संभावना नहीं है। डी लीमा के अनुसार मैन्युफैक्चरर के ऑपरेशनल कॉस्ट में इजाफा होने का संकेत दिया है, जिसमें फ्यूल, मेटल, ट्रांसपोर्टेशन और रॉ मटीरियल भी शामिल है।

क्या होता है परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI)

परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) एक ऐसा सूचकांक है, जिसका इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की मौजूदा स्थिति का आंकलन करने के लिए किया जाता है। इसे अलग-अलग कारोबारी पहलुओं को देखते हुए साथ ही मैनेजरों की राय के आधार पर तैयार किया जाता है।
पीएमआई में कई मैनेजरों से प्रोडक्ट, नए ऑर्डर, उद्योग की उम्मीदों एवं आशंकाओं और रोजगार से जुड़ी हुई राय ली जाती है। इसके साथ ही मैनेजरों से पिछले माह की तुलना में नई स्थिति पर राय और रेटिंग देने के लिए कहा जाता है। इसी के आधार पर हर महीने पीएमआई के आंकड़े जारी किए जाते हैं।

 

First Published - May 1, 2023 | 1:18 PM IST

संबंधित पोस्ट