facebookmetapixel
क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशाना

WTO की दो दिवसीय बैठक में कृषि, e-commerce और मत्स्य पालन सब्सिडी जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा

कृषि व खाद्य सुरक्षा पर सारांश में कहा गया कि कई अधिकारियों ने कृषि वार्ता में प्रगति करने की आवश्यकता पर जोर दिया,जिसमें विशेष सुरक्षा तंत्र शामिल हैं।

Last Updated- October 25, 2023 | 1:01 PM IST
Preparatory meeting for WTO Ministerial Conference 13 to be held

जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में विवाद निपटान सुधार, कृषि, मत्स्य पालन सब्सिडी और ई-वाणिज्य व्यापार पर सीमा शुल्क पर रोक जैसे मुद्दे उठाए गए। यह बैठक 24 अक्टूबर को सम्पन्न हुई। भारत से वाणिज्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पीयूष कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के सारांश के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों द्वारा जिनेवा में विवाद निपटान (डीएस) सुधार पर जारी अनौपचारिक प्रक्रिया का पुरजोर समर्थन किया।

यह सारांश डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक न्गोजी ओकोन्जो-इवेला और बोत्सवाना से जनरल काउंसिल की वर्तमान प्रमुख अथालिया लेसिबा मोलोकोम्मे द्वारा तैयार किया गया। सारांश के अनुसार, विवाद निपटान सुधार के लिए अपना राजनीतिक समर्थन व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए तत्काल कुछ करने की आवश्यकता और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सभी सदस्य देशों के विवाद निपटान हितों को ध्यान में रखने पर जोर दिया।

व्यापार विवादों का निपटारा करना लक्ष्य

वैश्विक निर्यात तथा आयात के लिए मानदंड तैयार करने के अलावा जिनेवा स्थित 164 सदस्यीय बहुपक्षीय निकाय सदस्य देशों के बीच व्यापार विवादों का निपटारा करता है। कृषि व खाद्य सुरक्षा पर सारांश में कहा गया कि कई अधिकारियों ने कृषि वार्ता में प्रगति करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसमें खाद्य सुरक्षा उद्देश्यों के लिए सार्वजनिक भंडारण, घरेलू समर्थन, बाजार पहुंच और विशेष सुरक्षा तंत्र शामिल हैं। भारत सार्वजनिक भंडारण के मुद्दे के स्थायी समाधान तलाशने पर जोर दे रहा है क्योंकि यह विकासशील देशों में लोगों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। मत्स्य पालन सब्सिडी पर सारांश में कहा गया कि अधिकारियों ने वार्ता के दूसरे चरण को सम्पन्न करने और मत्स्य पालन सब्सिडी पर समझौते के पहले चरण को लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

ये भी पढ़ें- GST Tax Notice: Online Gaming कंपनियों के खिलाफ करीब 1 लाख करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस भेजे गए

साथ ही सारांश में कहा गया, ‘‘ सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए राजनीतिक मार्गदर्शन के अनुरूप एमसी13 में ठोस परिणाम हासिल करने के मकसद से विवाद निपटान सुधार पर जारी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।’’ यह 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी13) 26 से 29 फरवरी को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। मंत्रिस्तरीय सम्मेलन विश्व व्यापार संगठन का सर्वोच्च फैसले करने वाला निकाय है।

First Published - October 25, 2023 | 1:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट