facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

भारत की तेल मांग 2040 के मध्य तक होगी स्थिर, वैश्विक मांग 2035 के बाद गिरने की संभावना: बीपी एनर्जी

जून में इंटरनैशनल एनर्जी एजेंसी ने अनुमान लगाया था कि कच्चे तेल की आपूर्ति में सतत वृद्धि वैश्विक मांग को पीछे छोड़ देगी, जिससे 2030 तक बाजार में तेल की अधिकता हो जाएगी।

Last Updated- August 21, 2024 | 10:08 PM IST
India's oil demand will be stable till mid-2040, global demand likely to fall after 2035: BP Energy भारत की तेल मांग 2040 के मध्य तक होगी स्थिर, वैश्विक मांग 2035 के बाद गिरने की संभावना: बीपी एनर्जी

बीपी एनर्जी के मुख्य अर्थशास्त्री स्पेंसर डेल ने बुधवार को कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए भारत की तेल की मांग 2040 के मध्य तक स्थिर हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि तेल की वैश्विक मांग 2035 तक स्थिर हो जाएगी, उसके बाद गिरनी शुरू होगी।

संवाददाताओं को जानकारी देते हुए डेल ने कहा, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए तेल की वैश्विक मांग 2035 में तेल की मांग उतनी ही रहेगी, जितनी मांग आज है। तेल की मांग अगले 10 साल तक स्थिर बनी रहेगी।’ यह जानकारियां बीपी एनर्जी आउटलुक 2024 रिपोर्ट से सामने आई हैं।

उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर उभरते देशों में तेल की मांग में वृद्धि जारी है, वहीं ओईसीडी सहित विकसित देशों में पिछले 15-20 साल से तेल की मांग कम हो रही है। चीन में तेल की मांग इस दशक के बाद गिरनी शुरू हो जाने की उम्मीद है।’

जून में इंटरनैशनल एनर्जी एजेंसी ने अनुमान लगाया था कि कच्चे तेल की आपूर्ति में सतत वृद्धि वैश्विक मांग को पीछे छोड़ देगी, जिससे 2030 तक बाजार में तेल की अधिकता हो जाएगी। बीपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क परिवहन में तेल की मांग तेजी से गिर रही है। डेल ने कहा कि वाहनों की कार्यकुशलता में सुधार के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के कारण ऐसा हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हमने पाया है कि भारत में दोपहिया वाहनों का विद्युतीकरण हो रहा है, लेकिन अब प्राकृतिक गैस से चलने वाले दोपहिया वाहन भी अपनी भूमिका निभाने जा रहे हैं। हमें अभी साफ नहीं है कि तेल से चलने वाले वाहनों को कम करने में बिजली से चलने वाले वाहन अहम भूमिका निभाएंगे, या प्राकृतिक गैस के वाहन इनकी जगह लेंगे।’

First Published - August 21, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट