facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

India’s Core Sector Output: बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में तेजी, अक्टूबर में हुई 12.1 प्रतिशत की वृद्धि

अक्टूबर में कच्चे तेल का उत्पादन 1.3 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का उत्पादन 9.9 प्रतिशत बढ़ा, जबकि अक्टूबर, 2022 में इनमें क्रमशः 2.2 प्रतिशत और 4.2 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

Last Updated- November 30, 2023 | 10:09 PM IST
Cabinet Secretary reviews progress in PLI scheme in certain sectors

देश में आठ प्रमुख उद्योगों के बलबूते बुनियादी क्षेत्र का उत्पादन इस साल अक्टूबर में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 12.1 प्रतिशत तक बढ़ा। उत्पादन में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह, बिजली, कोयला, इस्पात और सीमेंट जैसे चार उद्योगों में कम तुलनात्मक आधार प्रभाव और दो अंकों की वृद्धि रही। अक्टूबर 2022 में बुनियादी क्षेत्र के उत्पादन में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। सितंबर के आंकड़ों को संशोधित कर पहले के 8.1 प्रतिशत से 9.2 प्रतिशत कर दिया गया था।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने अक्टूबर के आंकड़ों के बारे में कहा, ‘इससे अच्छे संकेत मिलते हैं क्योंकि यह बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बड़े स्तर की गतिविधियों को दर्शा रहा है जिसे केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारों का समर्थन हासिल है।’

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री (शोध एवं संपर्क) अदिति नायर ने कहा कि बुनियादी क्षेत्र के उत्पादन में दिख रही तेजी को वर्ष 2022 के त्योहारी सीजन की शुरुआत के संदर्भ में अवश्य देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘त्योहारी कैलेंडर में यह बदलाव अक्टूबर और नवंबर में सालाना तुलना को स्पष्ट नहीं कर पाता है ऐसे में इन महीनों के लिए औसत सालाना वृद्धि प्रदर्शन देखना बेहतर होता है।’

बिजली के क्षेत्र की वृद्धि दर पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 20.3 प्रतिशत रही जो 16 महीने में सबसे अच्छी वृद्धि है। वहीं सीमेंट क्षेत्र में 17.1 प्रतिशत और कोयले में 18.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि दूसरी तरफ इस्पात क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 12 महीने के निचले स्तर 11 प्रतिशत पर चली गई।

सबनवीस का कहना है कि खनन और बिजली क्षेत्र में तेज वृद्धि में कम आधार का प्रभाव देखा गया। उन्होंने कहा, ‘बिजली के क्षेत्र में अच्छी वृद्धि से संकेत मिलते हैं कि कोयला क्षेत्र के समर्थन से बेहतर आर्थिक गतिविधि देखी जा रही है।’

इस साल अक्टूबर में कच्चे तेल का उत्पादन 1.3 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का उत्पादन 9.9 प्रतिशत बढ़ा, जबकि अक्टूबर, 2022 में इनमें क्रमशः 2.2 प्रतिशत और 4.2 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इस साल अक्टूबर में रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन 4.2 प्रतिशत रहा, जबकि अक्टूबर 2022 में इसमें 3.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी। हालांकि, इस साल अक्टूबर में उर्वरक उत्पादन में वृद्धि 5.3 प्रतिशत रही, जबकि अक्टूबर 2022 में यह 5.4 प्रतिशत थी।

आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के दौरान आठ बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि 8.6 प्रतिशत रही, जो पिछले साल समान महीने में 8.4 प्रतिशत थी। ये आंकड़े इसलिए भी महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि आठ प्रमुख क्षेत्रों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली – का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 प्रतिशत का योगदान है।

First Published - November 30, 2023 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट