facebookmetapixel
नवंबर में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश 31% उछला, 5.6 अरब डॉलर पर पहुंचाअदाणी पोर्ट्स का वैश्विक विस्तार: नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल ऑस्ट्रेलिया में 100% हिस्सेदारी हासिलम्युचुअल फंड्स के लिए शेयरों का रिक्लासिफिकेशन, लार्जकैप और मिडकैप का बढ़ेगा कट-ऑफTata Motors का बड़ा EV प्लान: FY30 तक लॉन्च होंगे 5 नए इलेक्ट्रिक मॉडल, चार्जिंग नेटवर्क पर भी फोकससैमसंग इंडिया को अगले साल भी दो अंकों की ग्रोथ की उम्मीद, टीवी-एसी की मजबूत मांग से कंपनी उत्साहितKia भी छोटी कारों के कैफे विवाद में शामिल, प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर जताई आपत्तियूरो-रुपये की मार! Mercedes-Benz ने कहा: 2026 में हर तिमाही बढ़ाए जाएंगे कारों के दामUpcoming IPOs: धारीवाल बिल्डटेक, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर, बीएलएस पॉलिमर्स लाएंगी आईपीओटायर बाजार में लौट रही तेजी, GST कटौती से मांग और रबर की खपत में आया उछाल: अरुण माम्मेनसोना-चांदी रिकॉर्ड शिखर पर: MCX और हाजिर बाजार में कीमतों में जोरदार तेजी जारी

India Q1FY25 GDP growth: 5 तिमाही में सबसे कम जीडीपी वृद्धि, नेट इनडायरेक्ट टैक्स में सुस्ती बड़ी वजह

वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही के दौरान कृ​षि क्षेत्र की वृद्धि दर 2.7 फीसदी रही। कृ​षि उत्पादन पर मॉनसून और लू का प्रतिकूल असर पड़ा है।

Last Updated- August 30, 2024 | 11:24 PM IST
IPEF

India’s Q1FY25 GDP Growth: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की आ​र्थिक वृद्धि दर नरम होकर 5 तिमाही में सबसे कम 6.7 फीसदी रही। शुद्ध अप्रत्यक्ष कर (net indirect taxes) प्रा​प्तियों में अपेक्षाकृत कम वृद्धि से कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर पर असर पड़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था जबकि रॉयटर्स के सर्वेक्षण में भी इसके 6.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था।

राष्ट्रीय सां​ख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) की रफ्तार बढ़ी है और यह पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के 6.3 फीसदी की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 6.8 फीसदी बढ़ा है।

ईवाई इंडिया में मुख्य नीति सलाहकार डीके श्रीवास्तव ने कहा, ‘आम तौर पर सब्सिडी के अलावा अप्रत्यक्ष करों के सकारात्मक योगदान के कारण वास्तविक जीडीपी वृद्धि जीवीए वृद्धि से अधिक होती है। हालांकि पहली तिमाही में केंद्र सरकार की सब्सिडी मद में 3.6 फीसदी की कम वृद्धि और वित्त वर्ष 2025 के पहले चार महीनों में 10.9 फीसदी की ऋणात्मक वृद्धि देखी गई है। इसका मतलब है कि आगे भी जीवीए और जीडीपी की वृद्धि दर लगभग समान रह सकती है।’

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि जीडीपी वृद्धि में नरमी चिंता की बात नहीं है क्योंकि शुद्ध अप्रत्यक्ष कर संग्रह में वृद्धि कम रहने से ऐसा हुआ है। पिछली दो तिमाहियों के दौरान जीडीपी और जीवीए के बीच औसतन 160 आधार अंक का अंतर रहा था जिसके कारण जीडीपी वृद्धि दर ऊंची रही और जीवीए वृद्धि कम रही।

वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही के दौरान कृ​षि क्षेत्र की वृद्धि दर 2.7 फीसदी रही। कृ​षि उत्पादन पर मॉनसून और लू का प्रतिकूल असर पड़ा है। मगर कृ​षि क्षेत्र की कमी की भरपाई निर्माण क्षेत्र (10.5 फीसदी) और बिजली, गैस, जलआपूर्ति (10.4 फीसदी) की दो अंक में वृद्धि ने कर दी। मगर विनिर्माण क्षेत्र में ​जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में नरमी आई और अप्रैल-जून तिमाही में यह 7 फीसदी रही। सेवा क्षेत्र में 7.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

First Published - August 30, 2024 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट