facebookmetapixel
रुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दाम

Upcoming IPOs: धारीवाल बिल्डटेक, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर, बीएलएस पॉलिमर्स लाएंगी आईपीओ

सेबी की ओर से मंगलवार को दी जानकारी के अनुसार, ये तीनों आईपीओ पूरी तरह से नए निर्गम पर आधारित होंगे जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई घटक शामिल नहीं होगा

Last Updated- December 23, 2025 | 10:17 PM IST
IPO news 2025

Upcoming IPOs: निर्माण कंपनी धारीवाल बिल्डटेक, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं डेटा सेंटर सेवा प्रदाता ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और बीएलएस पॉलिमर्स को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने की मंजूरी मिल गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से मंगलवार को दी जानकारी के अनुसार, ये तीनों आईपीओ पूरी तरह से नए निर्गम पर आधारित होंगे जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई घटक शामिल नहीं होगा।

कंपनियों ने अप्रैल और सितंबर के बीच सेबी के पास अपने आईपीओ लाने के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे। 15-19 दिसंबर के बीच इन्हें सेबी से इसकी मंजूरी मिल गई। कंपनियों के आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, धारीवाल बिल्डटेक का आईपीओ 950 करोड़ रुपये के शेयर का नया निर्गम होगा।

बीएलएस पॉलीमर्स भी 1.7 करोड़ शेयर का नया निर्गम पर आधारित आईपीओ लाएगा। वहीं ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्युशन कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह भी नए निर्गम पर आधारित होगा। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

ओयो को आईपीओ रकम जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म को प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत नए निर्गम के जरिये 6,650 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। यात्रा एवं होटल बुकिंग से जुड़े प्रौद्योगिकी मंच के शेयरधारकों ने 20 दिसंबर, 2025 को आयोजित आम बैठक (ईजीएम) में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

ईजीएम में शेयरधारकों ने आईपीओ लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जिससे कंपनी को उपयुक्त समय पर सार्वजनिक बाजारों से पूंजी जुटाने में मजबूती मिलेगी। हालांकि, अभी यह नियामकीय स्वीकृतियों एवं बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। ईजीएम की मंजूरी प्रिज्म के सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध होने की तैयारियों में एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाती है।

केएसएच पहले दिन आठ प्रतिशत टूटा

‘मैग्नेट वाइंडिंग वायर’ बनाने वाली कंपनी केएसएच इंटरनैशनल लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 384 रुपये के निर्गम मूल्य से लगभग आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज में 370 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया, जो निर्गम मूल्य से 3.64 प्रतिशत कम था।

बीएसई में, दिन के दौरान शेयर 8.84 प्रतिशत गिरकर 350.05 रुपये रह गया। बाद में, यह 7.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 354.55 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर यह शेयर 7.55 प्रतिशत गिरकर 355 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मूल्यांकन 2,402.28 करोड़ रुपये था।

First Published - December 23, 2025 | 10:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट