उपभोक्ताओं के इस्तेमाल के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया को उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में वह दो अंकों की वृद्धि दर्ज करेगी भले ही व्यापक आर्थिक परिस्थितियों के कारण उद्योग में स्थिरता बनी रहेगी। सैमसंग, दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेबी पार्क ने मंगलवार को कुछ संवाददाताओं को बताया, ‘मेरी महत्त्वाकांक्षा हमेशा दो अंकों की वृद्धि की है। कमजोर रुपये और अर्थव्यवस्था को देखते हुए आने वाले वर्ष में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग थोड़ा स्थिर रहेगा। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कमी से हालंकि शुरुआत हुई लेकिन अब भी मुद्रास्फीति के संकेत हैं।’
पार्क इस साल की शुरुआत में जीएसटी दरों में कटौती का जिक्र कर रहे थे, जिससे मुख्य रूप से एयर कंडीशनर (एसी) और टेलीविजन श्रेणियों को खासा फायदा मिला। दरों में कटौती के बारे में उन्होंने कहा कि इस कदम से टीवी और एसी लोगों के लिए अधिक सुलभ हो गए हैं।
पार्क ने कहा, ‘अमेरिका के जवाबी आयात शुल्क (टैरिफ) के कारण उद्योग का नकारात्मक अनुमान था। टैरिफ के कारण सबसे बुरी तरह प्रभावित होने वाले एशियाई देशों में से एक भारत भी था। जीएसटी की दरों में कटौती से उपभोक्ता खर्च में सुधार लाने में मदद मिली है, खासतौर पर टीवी और एसी में जिन्हें अब भी लक्जरी माना जाता है और वे अधिक सुलभ हो गए हैं।’
उन्होंने कहा, ‘सैमसंग को इस कदम का फायदा मिला है क्योंकि त्योहारी सीजन के दौरान कारोबार में दो अंकों की वृद्धि हुई। एसी और टीवी के कारोबार में विशेष रूप से इस सीजन में तीन अंकों की वृद्धि हुई है। मैं देश में बड़े स्क्रीन वाले टीवी और एसी की बढ़ती पहुंच को लेकर उत्साहित हूं।’
बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर द्वारा हासिल वित्तीय आंकड़ों के अनुसार सैमसंग इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व में 11 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है जो 114,217 करोड़ रुपये रहा है। इसी दौरान उसका शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 11,287 करोड़ रुपये हो गया।
संभावित प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से पूंजी जुटाने के बारे में पूछे जाने पर पार्क ने कहा कि निवेश के लिए पूंजी हासिल करने के विभिन्न साधन हैं। उन्होंने कहा, ‘एक आईपीओ है, और आप बैंकों से पैसे उधार ले सकते हैं, या आप कॉरपोरेट बॉन्ड जारी कर सकते हैं, या आप जरूरत के आधार पर सीधे निवेश करने के लिए मुख्यालय से पैसे ले सकते हैं। आपके पास कार्यशील पूंजी हासिल करने के कई विकल्प हैं। इसलिए, आईपीओ पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है।’ उन्होंने देश में निवेश के लिए किसी भी राशि का खुलासा नहीं किया।
इस बीच, पार्क ने कहा कि कंपनी न केवल उत्पादों में बदलाव पर जोर देगी बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर भी ध्यान देगी।