facebookmetapixel
रुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दाम

नवंबर में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश 31% उछला, 5.6 अरब डॉलर पर पहुंचा

नवंबर में कुल सौदों की संख्या 101 रही जो पिछले वर्ष के मुकाबले स्थिर एवं अक्टूबर के 109 सौदों से थोड़ा कम है

Last Updated- December 23, 2025 | 10:29 PM IST
Money

देश में निजी इक्विटी (पीई) और उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश नवंबर में 31 प्रतिशत बढ़कर 5.6 अरब डॉलर हो गया। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। उद्योग के लिए जनसंपर्क का काम करने वाला समूह आईवीसीए और सलाहकार कंपनी ईवाई ने यह रिपोर्ट संयुक्त रूप से तैयार की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से नवंबर 2025 तक कुल निवेश 49.3 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष के 56.2 अरब डॉलर के कुल निवेश का 88 प्रतिशत है। नवंबर में कुल सौदों की संख्या 101 रही जो पिछले वर्ष के मुकाबले स्थिर एवं अक्टूबर के 109 सौदों से थोड़ा कम है।

ईवाई इंडिया में साझेदार विवेक सोनी ने कहा कि कुल सौदे पिछले वर्ष के स्तर के अनुरूप या उससे थोड़ा कम रहने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘मूल्य निर्धारण ऊंचा है और निवेशक और विक्रेता की अपेक्षित कीमतों में अंतर सौदा जल्दी पूरा होने में बाधा डाल रहा है। यह सौदे तेजी से पूरे करने में बाधा बन रहा है। अमेरिका-भारत एफटीए से निवेशक जोखिम सहनशीलता में सुधार की उम्मीद है।’

नवंबर में सबसे बड़ा निवेश नियंत्रक हिस्सेदारी खरीद में हुआ, जिसकी राशि 2.1 अरब डॉलर रही। स्टार्टअप निवेश 1.7 अरब डॉलर रहा, जिसमें 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि वृद्धि के लिए निवेश 81.1 करोड़ डॉलर रहा। क्षेत्रवार नजरिये से देखें तो रियल एस्टेट क्षेत्र में 3.7 अरब डॉलर निवेश हुआ जबकि ढांचागत क्षेत्र में 53.1 करोड़ डॉलर और वित्तीय सेवा क्षेत्र में 48.4 करोड़ डॉलर निवेश हुआ। तीनों क्षेत्रों में कुल पीई/वीसी निवेश का 84 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।

First Published - December 23, 2025 | 10:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट