facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

GST Collection: जुलाई महीने में 11 फीसदी बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक

GST कलेक्शन में केंद्रीय जीएसटी (CGST) 29,773 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) 37,623 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (IGST) 85,930 करोड़ रुपये है।

Last Updated- August 01, 2023 | 11:25 PM IST
SBI report on GST Rate Cuts

वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह में तेजी बनी हुई है। इस साल जुलाई में GST राजस्व पिछले साल जुलाई की तुलना में 11 फीसदी बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा। यह 5वां मौका है जब किसी महीने 1.6 लाख करोड़ रुपये जीएसटी आया है। इससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था मजबूत है, आर्थिक वृद्धि हो रही है और केंद्र तथा राज्य सरकारें कर चोरी रोकने के लिए सख्ती कर रही हैं।

GST प्रा​प्ति का औसत मासिक आंकड़ा सरकार के अनुमान के मुताबिक है। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में हर महीने औसतन 1.60 से 1.65 लाख करोड़ रुपये GST संग्रह का अनुमान लगाया था। अर्थशा​स्यिों और विशेषज्ञों के अनुसार अगर GST संग्रह की रफ्तार वित्त वर्ष के बाकी 8 महीनों में इसी तरह बनी रही तो चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय GST राजस्व का लक्ष्य आसानी से हासिल हो जाएगा। त्योहारी मौसम में उपभोक्ताओं का खर्च बढ़ने से राजस्व और बढ़ सकता है।

इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष में 8.11 लाख करोड़ रुपये का केंद्रीय GST राजस्व का लक्ष्य तभी हासिल होगा, जब बाकी बचे महीनों में हर महीने 1.65 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक GST आएगा। हमें उम्मीद है कि यह लक्ष्य हासिल हो जाएगा।’

वित्त वर्ष 2024 में सरकार ने GST से 9.56 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जो वित्त वर्ष 2023 के संशो​धित अनुमान 8.54 लाख करोड़ रुपये से 11.9 फीसदी अ​धिक है। चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय GST से 8.11 लाख करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है जबकि पिछले वित्त वर्ष में 7.25 लाख करोड़ रुपये का संशो​धित अनुमान था।

Also read: Manufacturing PMI: लगातार दूसरे महीने देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आई नरमी, जुलाई में पहुंचा 57.7 पर

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक कुल संग्रह में केंद्रीय GST 29,773 करोड़ रुपये, राज्य GST 37,623 करोड़ रुपये और एकीकृत GST 85,930 करोड़ रुपये रहा, जिसमें वस्तुओं के आयात से 41,239 करोड़ रुपये शामिल हैं। जुलाई 2023 में उपकर संग्रह 11,779 करोड़ रुपये रहा। जुलाई महीने में घरेलू लेनदेन से प्राप्त राजस्व पिछले साल की समान अव​धि की तुलना में 15 फीसदी बढ़ा है।

नायर ने कहा, ‘घरेलू लेनदेन और आयातित वस्तुओं से प्राप्त राजस्व संग्रह में फर्क साफ नजर आता है। वस्तुओं के आयात से राजस्व संग्रह अप्रैल-जुलाई 2023 में साल भर पहले के मुकाबले महज 0.8 फीसदी बढ़ा है, जो वस्तुओं के आयात में कमी को दर्शाता है। आगे भी वस्तुओं का आयात कम रहने से इस मद में प्रा​प्तियां कम रहने की संभावना है।’

विशेषज्ञों ने कहा कि बेहतर अनुपालन और कर चोरी रोकने के ​खिलाफ चलाए गए अभियानों से GST संग्रह में इजाफा हुआ है। डेलॉयट इंडिया में पार्टनर एमएस म​णि ने कहा, ‘ई-चालान के लिए कारोबार सीमा धीरे-धीरे घटाए जाने और राज्यों द्वारा GST ऑडिट की संख्या बढ़ाए जाने से GST का अधिक अनुपालन होने लगा है। इसीलिए महीना दर महीना GST संग्रह बढ़ रहा है।’

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में GST संग्रह दो अंक में बढ़ा है। दिल्ली में GST राजस्व पिछले जुलाई से 25 फीसदी बढ़कर 5,405 करोड़ रुपये रहा। उत्तर प्रदेश में यह 24 फीसदी बढ़कर 8,802 करोड़ रुपये रहा। महाराष्ट्र में GST संग्रह में 18 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल संग्रह 26,024 करोड़ रुपये रहा।

First Published - August 1, 2023 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट