facebookmetapixel
टायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांड

जीएसटी संग्रह 1.5 लाख करोड़ से नीचे आया; मासिक राजस्व लगातार 12वें माह 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा

Last Updated- March 01, 2023 | 10:56 PM IST
GST

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह फरवरी महीने में 1.5 लाख करोड़ रुपये से कम हो गया है। फरवरी में 1.49 लाख करोड़ रुपये कर संग्रह इसके पहले महीने में हुए कर संग्रह की तुलना में 5.1 प्रतिशत कम है।

जनवरी महीने में जीएसटी संग्रह बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया था। यह चालू वित्त वर्ष में अप्रैल में हुए 1.68 लाख करोड़ रुपये कर संग्रह के बाद दूसरा सबसे बड़ा मासिक कर संग्रह था।

बहरहाल फरवरी में कर संग्रह एक साल पहले की समान अवधि में हुए 1.33 लाख करोड़ रुपये कर संग्रह की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही जीएसटी राजस्व लगातार 12 महीने से 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी अनंतिम आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

मंत्रालय ने पिछले महीने की तुलना में फरवरी में जीएसटी संग्रह में गिरावट की वजह 28 दिन का महीना होना बताया है, जिसकी वजह से तुलनात्मक रूप से कम राजस्व संग्रह हुआ है। वहीं इस महीने में जीएसटी लागू होने के बाद से सर्वाधिक उपकर संग्रह 11,931 करोड़ रुपये रहा है।

अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि सीजीएसटी संग्रह वित्त वर्ष के बजट अनुमान तक पहुंच जाएगा। इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘फरवरी में जीएसटी संग्रह में पिछले माह की तुलना में गिरावट जनवरी में आंशिक रूप से तिमाही के अंत में आने वाले प्रवाह की वजह से है।’

कुल कर संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 27,662 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 34,915 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 75,069 करोड़ रुपये (इसमें 25,689 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात से संग्रहीत कर), जबकि उपकर 11,931 करोड़ रुपये (इसमें वस्तुओं के आयात पर लगे कर से आया 792 करोड़ रुपये शामिल) शामिल है।

माह के दौरान वस्तुओं के आयात से आया राजस्व 6 प्रतिशत ज्यादा था और इसमें घरेलू लेन-देन से कर (सेवाओं का आयात शामिल) पिछले साल से 15 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि इस महीने में सबसे ज्यादा उपकर संग्रह 11,931 करोड़ रुपये रहा है।

केपीएमजी इंडिया में अप्रत्यक्ष कर के पार्टनर अभिषेक जैन ने कहा, ‘घरेलू और आयात लेन-देन में वृद्धि दिलचस्व है। इससे संकेत मिलता है कि घरेलू बाजार में आत्मनिर्भरता बढ़ रही है और यह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है।’

राज्यवार संग्रह के बारे में डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एमएस मणि ने कहा कि सभी बड़े राज्यों के कर संग्रह में पिछले साल के समान महीने की तुलना में 10 से 24 प्रतिशत तक की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है और इससे आर्थिक वृद्धि का संकेत मिलता है और पता चलता है कि अनुपालन में सुधार का परिणाम आ रहा है।

First Published - March 1, 2023 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट