facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

सरकार ने पीएम गतिशक्ति पब्लिक लॉन्च किया, अब प्राइवेट सेक्टर को मिलेंगे आंकड़े

इसका मकसद निजी संस्थाओं, सलाहकारों, शोधकर्ताओं व नागरिकों को गतिशक्ति नैशनल मास्टरप्लान (एनएमपी) पर उन्नत विश्लेषण का लाभ देना है

Last Updated- October 13, 2025 | 10:40 PM IST
Piyush Goyal

निवेश के निर्णयों को आसान बनाने और बुनियादी ढांचे की योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सोमवार को ‘पीएम गतिशक्ति पब्लिक’ पेश किया है। इसका मकसद निजी संस्थाओं, सलाहकारों, शोधकर्ताओं व नागरिकों को गतिशक्ति नैशनल मास्टरप्लान (एनएमपी) पर उन्नत विश्लेषण का लाभ देना है।

चार साल पहले पेश गतिशक्ति एनएमपी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसका मकसद भारत के बुनियादी ढांचे के विकास के दृष्टिकोण को बदलना है। प्रत्येक मंत्रालय या विभाग ने अपने सामाजिक और आर्थिक परियोजनाओं से संबंधित हर मिनट के आंकड़े पोर्टल पर अपलोड किया है। अब तक केवल सरकारी विभाग ही ये आंकड़े प्राप्त कर सकते थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘पूछताछ पर आधारित यह वेब प्लेटफॉर्म पीएम गतिशक्ति एनएमपी के चुनिंदा गैर संवेदनशील डेटा सेट तर निजी इकाइयों, कंसल्टेंट्स, शोधकर्ताओं और नागरिकों की पहुंच होने से उन्हें बुनियादी ढांचे की योजना बनाने और निवेश संबंधी फैसले करने में सहूलियत मिलेगी।’

पीएम गतिशक्ति एनएमपी के 4 साल पूरे होने पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना, डेटा-संचालित निर्णय लेने और एक सेक्टर से दूसरे सहयोग को बढ़ाने के लिए ‘परिवर्तनकारी पहलों’ की एक श्रृंखला शुरू की।

मंत्री ने ‘पीएम गतिशक्ति- ऑफशोर’ भी लॉन्च किया, जो अपतटीय विकास की एकीकृत योजना और प्रबंधन के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसमें कहा गया है, ‘प्लेटफॉर्म एक एकीकृत भू-स्थानिक इंटरफेस प्रदान करता है जो अपतटीय पवन फार्म, समुद्री संसाधन अन्वेषण और तटीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास जैसी परियोजनाओं के लिए डेटा-संचालित निर्णय लेने को सक्षम करने के लिए कई सरकारी मंत्रालयों और विभागों से महत्त्वपूर्ण डेटासेट को समेकित करता है।’ इसमें कहा गया है कि इसका मकसद भारत की ब्लू इकनॉमी को मजबूत करना और हरित ऊर्जा और स्थायी तटीय विकास की ओर राष्ट्र के संक्रमण का समर्थन करना है।

First Published - October 13, 2025 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट