facebookmetapixel
India-US Trade Talks: अमेरिकी टीम ने भारत के डिजिटल डेटा सुरक्षा कानून और IT नियमों पर जताई चिंताइंडिगो संकट: DGCA ने 4 उड़ान निरीक्षकों को किया निलंबित, एयरलाइन ने इल्सन को स्वतंत्र समीक्षा के लिए नियुक्त कियाप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी निवेश को दी मंजूरीनोवो नॉर्डिस्क लाई डायबिटीज की नई दवा, शुरुआती 0.25 मिलीग्राम खुराक की कीमत 2,200 रुपये प्रति सप्ताहत्योहारी मांग और GST में कटौती से वाहनों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी, नवंबर में ऑटो इंडस्ट्री ने बनाया रिकॉर्डमंजूरी में देरी और मजदूर संकट के बीच रियल्टी सेक्टर पर नई परियोजनाओं को समय से पूरा करने का दबावसोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: चांदी पहली बार ₹2 लाख के पार, सोना भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर2030 में खदानें नीलाम होने से बढ़ती अयस्क लागत से निपटने को टाटा स्टील बना रही नई रणनीतिRPG लाइफ साइंसेज का बड़ा कदम: तेजी से बढ़ते GLP-1 मार्केट में एंट्री की तैयारी में कंपनी2026 में बेहतर रहेगा भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन, घरेलू निवेश बनेगा सबसे बड़ा सहारा : जेफरीज

सरकार को RBI से मिला रिकॉर्ड ₹2.69 लाख करोड़ डिविडेंड, फिस्कल डेफिसिट घटने की उम्मीद

पिछले वित्त वर्ष में आरबीआई ने 6.5 फीसदी सीआरबी रखते हुए सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए थे।

Last Updated- May 23, 2025 | 11:42 PM IST
Reserve Bank of India

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपये लाभांश देगा। शुक्रवार को आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड की हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई। आरबीआई ने आका​स्मिक जोखिम बफर (सीआरबी) 7.5 फीसदी रखते हुए इस लाभांश की घोषणा की है। आर्थिक पूंजी ढांचे (ईसीएफ) की समीक्षा के बाद जोखिम सुरक्षा की नई ऊपरी सीमा तय की गई है।

बोर्ड ने सीआरबी का दायरा बहीखाते के 5.5-6.5 फीसदी से बढ़ाकर 4.5-7.5 फीसदी करने का निर्णय लिया है। यानी इसे केंद्रीय बैंक के बहीखाते का 6 फीसदी रखते हुए इसमें 1.5 फीसदी की घट-बढ़ की गुंजाइश रखी गई है। पिछले पांच वर्षों से यह दायरा 5.5-6.5 फीसदी रहा था। विमल जालान समिति ने सरकार को अधिशेष अंतरित करने के लिए यह ढांचा तैयार किया था। पिछले वित्त वर्ष में आरबीआई ने 6.5 फीसदी सीआरबी रखते हुए सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए थे। आरबीआई ने एक बयान में कहा, संशोधित आर्थिक पूंजी ढांचे के आधार पर वृहद आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय बोर्ड ने सीआरबी बढ़ाकर 7.50 फीसदी करने का निर्णय लिया है।

जोखिम सुरक्षा बढ़ाने के बावजूद आरबीआई सरकार को भारी भरकम लाभांश इसलिए भेजने में सफल रहा क्योंकि उसने पिछले वित्त वर्ष डॉलर की बिक्री के जरिये मोटा मुनाफा कमाया था। आरबीआई ने पिछले वित्त वर्ष 399 अरब डॉलर की बिक्री थी जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 153 अरब डॉलर रहा था। शुद्ध आधार पर आरबीआई ने 34.5 अरब डॉलर बेचे जो 2008-09 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद सर्वाधिक है। मौजूदा हाजिर दर की तुलना में डॉलर की ऐतिहासिक लागत काफी कम रही है।

एसबीआई में समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने कहा कि आरबीआई से मिले मोटे लाभांश की बदौलत केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा बजट में अनुमानित 4.2 फीसदी से 20 आधार अंक और कम रह सकता है। उन्होंने कहा, ‘आरबीआई से लाभांश अंतरित करने की घोषणा के बाद यह आंकड़ा बजट अनुमान से काफी अधिक होगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मोटा लाभांश मिलने के बाद सरकार व्यय के मद में अतिरिक्त 70,000 करोड़ रुपये लगा सकती है।’

मगर बॉन्ड बाजार को और अधिक लाभांश मिलने की उम्मीद थी क्योंकि उसे नहीं लग रहा था कि जोखिम सुरक्षा का दायरा बढ़ जाएगा। आरबीएल में ट्रेजरी प्रमुख अंशुल चांडक ने कहा, ‘बाजार को इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि जोखिम सुरक्षा दायरा बढ़ाया जाएगा। मगर इससे यील्ड पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। बाजार को लग रहा था कि आरबीआई की तरफ से लाभांश के तौर पर लगभग 3 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे।’

First Published - May 23, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट