facebookmetapixel
मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: नए साल से पहले बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 650 अंक उछला; निफ्टी 26150 के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

मानव निर्मित रेशों व चीनी मॉडल पर बल

2024 में वैश्विक फाइबर खपत में एमएमएफ की हिस्सेदारी 77 प्रतिशत थी जबकि कपास की सिर्फ 22 प्रतिशत।

Last Updated- January 31, 2025 | 11:21 PM IST
India imposes anti-dumping duty on five products from China भारत ने चीन से पांच उत्पादों पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाया

आर्थिक समीक्षा में मानव निर्मित फाइबर (एमएमएफ) से बने उत्पादों की बढ़ती वैश्विक मांग के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र के लिए भारत की रणनीति नए सिरे से तैयार करने की वकालत की गई है। एमएमएफ के उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 9.2 प्रतिशत है जो वैश्विक दिग्गजों जैसे वियतनाम, चीन और ताइवान से बहुत कम है। भविष्य में निर्यात के लिहाज से यह महत्त्वपूर्ण है क्योंकि 2024 में वैश्विक फाइबर खपत में एमएमएफ की हिस्सेदारी 77 प्रतिशत थी जबकि कपास की सिर्फ 22 प्रतिशत। परंपरागत रूप से भारत को वैश्विक रूप से कपास और कपास आधारित उत्पादों के लिए जाना जाता है।

कपास के क्षेत्र में स्थानीयकरण की कमी और मूल्य श्रृंखला में जटिलता को लेकर भी चिंता जताई गई है जिससे भारत अपने वैश्विक प्रतिस्पर्धियों से लागत के हिसाब से पीछे रह जा रहा है। समीक्षा में चीन और वियतनाम की तरह एकीकृत फाइबर-टु-फैशन फर्मों की जरूरत बताई गई है।

समीक्षा में कहा गया है, ‘वैश्विक स्तर पर मानव निर्मित फाइबर पर जोर बढ़ा है जबकि भारत अभी भी कपास पर निर्भर है। इस कारण वैश्विक बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धा सीमित हो रही है। एमएमएफ मूल्य श्रृंखला में संभावनाओं की तलाश करके एमएमएफ की तेजी से बढ़ती वैश्विक मांग का लाभ उठा सकता है। प्रतिस्पर्धियों की तरह अच्छी गुणवत्ता और एमएमएफ उत्पादन से लाभ हासिल करने के लिए एमएमएफ क्षेत्र को एक ही छत के नीचे एकीकरण की ओर बढ़ना चाहिए और उसे अनुसंधान एवं विकास के साथ-साथ सतत उत्पादन की तकनीकों में निवेश करने की जरूरत है।’

भारत में कपड़ा उत्पादन देश भर में फैले तमाम स्वतंत्र और क्लस्टरों के छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमई) द्वारा किया जाता है। कपास क्षेत्र को लेकर चिंता जताते हुए समीक्षा में कहा गया है कि भारत में कपास उत्पादन गुजरात, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होता है जबकि इसे धागे में बदलने के लिए तमिलनाडु भेजा जाता है और कॉटन फैब्रिक में इसकी बुनाई के लिए एक बार फिर इसे महाराष्ट्र और गुजरात भेजा जाता है। समीक्षा में कहा गया है, ‘स्थानीयकरण के अभाव और मूल्य श्रृंखला में जटिलता के कराण वैश्विक प्रतिस्पर्धियों की तुलना में लागत बढ़ जाती है। इसके विपरीत प्रतिस्पर्धी देशों जैसे चीन और वियतनाम की एकीकृत फाइबर-टु-फैशन फर्में कम लागत के उत्पादों का निर्यात करती हैं और उनकी गुणवत्ता एक जैसी रहती है और वे उद्योग में तेजी से हो रहे बदलावों के मुताबिक खुद को ढालने में सक्षम होती हैं।’

समीक्षा में कहा गया है, ‘सरल और उदार सीमा शुल्क प्रक्रियाओं से नियामकीय लागत में कमी आती है। इससे चीन और वियतनाम जैसे वैश्विक कपड़ा प्रतिस्पर्धियों को निर्यात होड़ में बढ़त मिलती है। दूसरी तरफ भारत में कपड़ा निर्यातकों की राह में जटिल प्रक्रियाओं के व्यवधान हैं। उदाहरण के लिए निर्यातकों को इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े, बटन और जिपर के प्रत्येक वर्ग सेंटीमीटर का सावधानीपूर्वक हिसाब रखना पड़ता है।

First Published - January 31, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट