facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

पांच राज्यों ने जुटाए 5,250 करोड़ रुपये, तेलंगाना टॉप पर

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि तेलंगाना ने 2 बॉन्डों के माध्यम से सबसे ज्यादा 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Last Updated- August 08, 2023 | 10:27 PM IST

राज्य सरकार के प्रतिभूतियों के माध्यम से पांच राज्यों ने मंगलवार को 5,250 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पिछले सप्ताह 9 राज्यों ने 19,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। उधारी कैलेंडर के मुताबिक इस सप्ताह राज्य विकास ऋण (SDL) की अनुसूचित नीलामी राशि 5,250 करोड़ रुपये रही, जबकि अधिसूचित राशि 11,000 करोड़ रुपये थी।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि तेलंगाना ने 2 बॉन्डों के माध्यम से सबसे ज्यादा 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। राज्य ने दो पेपर्स के माध्यम से 2,000 करोड़ जुटाए, जिनमें 9 साल के पेपर के माध्यम से 7.47 प्रतिशत कट-ऑफ प्रतिफल पर 1,000 करोड़ रुपये और 18 साल के पेपर के माध्यम से 7.43 प्रतिशत कट-आफ प्रतिफल पर 1,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

बहरहाल 10 साल के एसडीएल और मानक 10 साल के सरकारी बॉन्ड के बीच प्रतिफल का प्रसार 28 आधार अंक रहा है। चालू वित्त वर्ष में राज्यों ने अब तक 2.50 लाख करोड़ रुपये उधार लिए हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.98 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published - August 8, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट