facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

FTA पर यूरोपीय संघ, ब्रिटेन के साथ जारी बातचीत पटरी पर: सरकारी अधिकारी

Last Updated- January 16, 2023 | 8:59 PM IST
India US trade
इलस्ट्रेशन- अजय मोहंती

भारत की ब्रिटेन (UK) और यूरोपीय संघ (EU) के साथ व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर चल रही वार्ता पटरी पर है और दोनों क्षेत्रों के साथ अगले दौर की बातचीत जल्द होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारत ने हाल ही में ब्रिटेन के सथ छठे और यूरोपीय संघ के साथ तीसरे दौर की वार्ता की है।

सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘ब्रिटेन के साथ सातवें दौर और यूरोपीय संघ से चौथे दौर की वार्ता जल्द होगी। दोनों व्यापार समझौते सही रास्ते पर हैं।’ दोनों समझौते व्यापक स्तर पर हैं और उनमें वस्तु, सेवा, निवेश, श्रम और पर्यावरण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर समझौता करने वाले देशों में बहुत समानता होनी चाहिए और ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है।

ब्रिटेन से वार्ता 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी। दोनों देशों में द्विपक्षीय व्यापार 2020-21 में 13.2 अरब डॉलर से बढ़कर 2021-2022 में 17.5 अरब डॉलर हो गया है। भारत का 2021-22 में निर्यात 10.5 अरब डॉलर जबकि आयात सात अरब डॉलर रहा।

भारत और EU में प्रस्तावित समझौते पर वार्ता लगभग आठ साल के अंतर के बाद 17 जून 2022 को औपचारिक रूप से बहाल हुई। यूरोपीय संघ के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 में 43.5 फीसदी बढ़कर 116.36 अरब डॉलर हो गया है।

तरजीही व्यवस्था की सामान्यीकृत प्रणाली (GPS) के तहत अमेरिका से निर्यात लाभों को बहाल करने की मांग पर अधिकारी ने कहा कि अगर अमेरिका इसे बहाल करता है तो भारत इसका स्वागत करेगा। अमेरिका ने 2019 में ये लाभ वापस ले लिए थे।

यह भी पढ़ें : दिसंबर में 12.2 प्रतिशत घटा देश का निर्यात

ईरान द्वारा भारत से चाय और चावल का आयात रोकने के मुद्दे पर एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह अस्थायी मुद्दा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कुछ चावल का निर्यात शुरू हुआ है।’

First Published - January 16, 2023 | 8:59 PM IST

संबंधित पोस्ट