उद्योग संगठन एसोचैम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गुरुवार को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2030 तक वस्तुओं एवं सेवाओं के 2 लाख करोड़ रुपये निर्यात का लक्ष्य हासिल करने के लिए किफायती वित्त की आसान उपलब्धता अहम है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक सुभाष चंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस मसले पर व्यापारियों और सरकार को मिलकर काम करना चाहिए।
अग्रवाल ने कहा, ‘2 लाख करोड़ डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिए एक मजबूत एवं सुगम व्यापार वित्त पारिस्थितिकी का विकास हमारे लिए बेहद अहम है।’ उद्योग जगत को इस पारिस्थितिकी को सशक्त करने और वित्त जुटाने के आसान तरीकों पर गौर करना चाहिए। भारत ने वर्ष 2030 तक अपना कुल निर्यात बढ़ाकर 2 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।