facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बल

Current Account Deficit मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में आएगा नीचे – RBI गवर्नर

चालू खाते का घाटा पहली छमाही में GDP का 3.3 फीसदी रहा है, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि के 0.2 फीसदी से काफी अधिक है।

Last Updated- February 08, 2023 | 7:53 PM IST
Rs.2000 note
Shutterstock

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही में चालू खाते का घाटा (Current Account Deficit) पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) की तुलना में कम रहेगा। पहली छमाही में चालू खाते का घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 3.3 फीसदी रहा है।

दास ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की आखिरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक (bi-monthly monetary policy review) के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि आयात घटने से दूसरी छमाही में CAD नीचे आएगा। चालू खाते का घाटा पहली छमाही में GDP का 3.3 फीसदी रहा है, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि के 0.2 फीसदी से काफी अधिक है।

दास ने कहा, ‘2022-23 की तीसरी तिमाही में स्थिति सुधरी है। जिंसों के दाम घटने से आयात नीचे आया है। इससे वस्तुओं का व्यापार घाटा कम हुआ है।’ दास ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सेवाओं का निर्यात 24.9 फीसदी बढ़ा है। सॉफ्टवेयर, कारोबारी और यात्रा सेवाओं में वृद्धि से कुल सेवा निर्यात बढ़ा है।

2023 में वैश्विक स्तर पर सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाओं पर खर्च बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा भारतीयों द्वारा विदेशों से भेजा जाने वाला धन (रेमिटेंस) चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 26 फीसदी बढ़ा है। यह विश्व बैंक के अनुमान का दोगुना है।

दास ने कहा, ‘चालू खाते का घाटा दूसरी छमाही में नीचे आएगा और इसे आसानी से प्रबंधित किया जा सकेगा।’ उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का प्रवाह 22.3 अरब डॉलर पर मजबूत रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 24.8 अरब डॉलर रहा था।

दास ने कहा कि जुलाई से छह फरवरी तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FII) का प्रवाह सुधरकर 8.5 अरब डॉलर रहा है। गवर्नर ने कहा कि इसके अलावा विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) के मोर्चे पर भी स्थिति सुधरी है। 21 अक्टूबर, 2022 को विदेशी मुद्रा भंडार 524.5 अरब डॉलर था, जो 27 जनवरी, 2023 तक बढ़कर 576.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

उन्होंने कहा कि देश का बाहरी ऋण अनुपात अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से नीचे है। देश का बाहरी ऋण/जीडीपी अनुपात मार्च, 2022 के 19.9 फीसदी से घटकर सितंबर में 19.2 फीसदी रह गया।

First Published - February 8, 2023 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट