facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

रीपो रेट संग घटा सीआरआर भी, बदला रुख; आगे कटौती की गुंजाइश कम

रिजर्व बैंक ने रीपो दर में 50 आधार अंक व सीआरआर में 1 फीसदी की कटौती की

Last Updated- June 06, 2025 | 11:01 PM IST
RBI Governor Sanjay Malhotra

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रीपो दर में 50 आधार अंक की बड़ी कटौती की है। बाजार सहित विशेषज्ञों ने नीतिगत दर में 25 आधार अंक की कमी का अनुमान जताया था मगर उन्हें इस हद तक कमी किए जाने की उम्मीद नहीं थी। शुक्रवार को इस घोषणा के बाद बॉन्ड बाजार झूम उठा। रीपो दर में बड़ी कटौती का मकसद उधारी एवं जमा दरों तक कटौती का असर तेजी से पहुंचाना है।

मगर रीपो दर में कटौती का जश्न अधिक देर तक कायम नहीं रह सका क्योंकि केंद्रीय बैंक ने अपना ‘रुख’ उदार की जगह ‘तटस्थ’ कर लिया है। रुख में बदलाव का मतलब यह निकाला जा रहा है कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए आरबीआई के पास अब अधिक गुंजाइश मौजूद नहीं है।

Also read: RBI की दर कटौती और अच्छे मॉनसून से FMCG और ऑटो सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद

एमपीसी ने नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) भी 100 आधार अंक घटाने की घोषणा की है। हालांकि यह कटौती चरणबद्ध तरीके से होगी। सीआरआर में कटौती ने सबको चौंका दिया है क्योंकि सामान्य हालात में पहले यह दर इतनी कभी नहीं घटाई गई थी।

रीपो दर में भारी भरकम कटौती से साफ हो गया है कि केंद्रीय बैंक आर्थिक वृद्धि दर को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल और अनिश्चितताओं के बीच आर्थिक विकास दर उम्मीद से कम रही है।

नीतिगत दरों की घोषणा के बाद मल्होत्रा ने कहा, ‘आर्थिक रफ्तार बढ़ाने के लिए निजी घरेलू उपभोग को बढ़ावा देना होगा और यह नीतिगत दरों में कटौती से ही संभव हो पाएगा। मौजूदा आर्थिक वृद्धि दर और मुद्रास्फीति का समीकरण न केवल नीतिगत दर नरम रखने की मांग कर रहा है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए दरों में बड़ी कटौती की जरूरत पर भी जोर दे रहा है।’

एमपीसी के छह सदस्यों में से पांच ने रीपो दर 50 आधार अंक घटाने के पक्ष में मतदान किया जबकि एक सदस्य इसके पक्ष में नहीं थे। इस समिति के बाहरी सदस्य सौगत भट्टाचार्य रीपो दर 25 आधार अंक घटाने के पक्ष में थे।
मल्होत्रा ने कहा, ‘यह बात मेरे दिमाग में भी आई थी कि मौद्रिक नीति की पिछली बैठक में ही हमने रुख में बदलाव किया था। हमारे पास बदलाव न करने का विकल्प मौजूद था मगर यह कदम सोच-समझकर उठाया गया है।’

Also Read: RBI गवर्नर की बड़ी बात: मौद्रिक नीति का असर तेजी से दिख रहा, पर आगे सब आंकड़ों पर निर्भर

उन्होंने कहा, ‘हमें लगा कि दूसरा विकल्प सही था। हमने दरें घटाने का वादा किया था और हमने किया भी। अब हमने रुख में बदलाव किया है। हम यह संदेश देना चाहते थे कि दरों में और कटौती की गुंजाइश सीमित है।’

First Published - June 6, 2025 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट