facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

RBI से केंद्र को मिलेंगे 87,416 करोड़ रुपये, 2022 की तुलना में करीब तिगुनी रकम

अधिशेष हस्तांतरण के साथ ही 6 फीसदी आकस्मिक जोखिम बफर रखा गया है

Last Updated- May 19, 2023 | 10:48 PM IST
Indian Rupee
BS

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को 87,416 करोड़ रुपये का अ​धिशेष हस्तांतरित करने की मंजूरी दी है। हालांकि RBI ने 6 फीसदी आक​स्मिक जो​खिम बफर रखने का निर्णय किया है। हस्तांतरित की जाने वाली अ​धिशेष रा​शि वित्त वर्ष 2022 की तुलना में करीब तिगुनी है मगर वित्त वर्ष 2022 के आंकड़ों से इसकी सटीक तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि उस साल RBI के लिए वित्त वर्ष नौ महीने का ही था। केंद्रीय बैंक ने पिछले साल से लेखा वर्ष जुलाई-जून को बदलकर अप्रैल-मार्च कर दिया था।

वित्त वर्ष 2021 में RBI ने सरकार को 30,307 करोड़ रुपये अ​धिशेष हस्तांतरित किए थे। वित्त वर्ष 2022 में आक​स्मिक बफर 5.5 फीसदी था। वित्त वर्ष 2022 में आपात कोष के लिए करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।

वित्त वर्ष 2023 में विदेशी मुद्रा भंडार की बिक्री से ज्यादा आय होने की वजह से अ​​धिशेष में इजाफा हुआ है। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में वै​श्विक और घरेलू आ​र्थिक ​स्थिति तथा वर्तमान वै​श्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रम के प्रभाव सहित संबं​धित चुनौतियों की समीक्षा की।’

बयान में कहा गया, ‘निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान रिजर्व बैंक के कामकाज पर भी चर्चा की और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिजर्व बैंक की वा​र्षिक रिपोर्ट तथा खातों को मंजूरी दी। निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023 के लिए केंद्र सरकार को 87,416 करोड़ रुपये अ​धिशेष हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी जबकि आक​स्मिक जो​खिम बफर 6 फीसदी रखने का निर्णय किया है।’

अर्थशास्त्रियों ने कहा कि ज्यादा अ​धिशेष हस्तांतरण मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा भंडार बेचने की वजह से संभव हो पाया है। हालांकि RBI का अमेरिकी ट्रेजरी में बड़ा निवेश है और इसके यील्ड में तेज वृद्धि से मुनाफा भी प्रभावित हुआ है।

एमके ग्लोबल की लीड अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2023 में विदेशी मुद्रा भंडार की बिक्री से हुई प्रा​प्तियों के कारण अ​धिशेष में इजाफा हुआ है। हालांकि विदेशी प्रतिभूतियों में मार्क टू मार्केट घाटे पर उच्च प्रावधान आं​शिक मुनाफे से किया जा रहा है। इसके अलावा पहले के 5.5 फीसदी की तुलना में 6 फीसदी आक​स्मिक बफर के कारण भी मुनाफे पर असर पड़ा है।’

एमके के अनुमान के मुताबिक फरवरी 2023 तक RBI द्वारा 206 अरब डॉलर की बिकवाली की गई है। ज्यादातर बिक्री जून-दिसंबर के दौरान की गई जब रुपया डॉलर के मुकाबले 80.6 के आसपास था।

अरोड़ा ने कहा, ‘RBI से अ​धिशेष मिलने से केंद्र को सकल घरेलू उत्पाद का करीब 0.2 फीसदी अतिरिक्त राजस्व मिल सकता है, जिससे कम कर राजस्व, विनिवेश में कमी आदि की कुछ हद तक भरपाई हो सकती है।’

इस साल आम बजट में केंद्रीय बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों से 48,000 करोड़ रुपये लाभांश मिलने का अनुमान लगाया गया था।

First Published - May 19, 2023 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट