facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

BS BSFI Summit: चुनाव को लेकर यदि बाजार गिरता है तो ‘buy on dips’ की स्ट्रेटेजी अपनाएं: Chris Wood

रत की विकास दर को लेकर वुड ने कहा, "भारत को न्यूनतम 6-7% की दर से बढ़ना चाहिए। यही कारण है कि भारत को अगले बड़े वैश्विक अवसर के रूप में देखा जाता है।

Last Updated- October 30, 2023 | 3:33 PM IST
Christopher Wood at BS BFSI Summit 2023

BS BFSI Summit 2023 को दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन यानी आज जेफरीज के इक्विटी रणनीति के वैश्विक प्रमुख क्रिस्टोफर वुड ने भारत के विकास को लेकर महत्वपूर्व बात कही। रफ्तार पकड़ रहे देश के विकास को लेकर वुड ने कहा कि भारत की विकास गाथा इस समय दुनिया में सबसे बेहतर है। वहीं वैश्विक स्तर पर बात करते हुए क्रिस्टोफर वुड ने चीन की आर्थिक मंदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘चीन की समस्या आर्थिक कम और मनोवैज्ञानिक अधिक है।’

बाजार और बाजार की चाल को निर्धारित करने वाले फैक्टर्स को लेकर वुड ने कहा कि बााजार को संचालित करने वाली दो भावनाएं लालच और भय हैं। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में अधिकांश समय यह भावना लालच होती है।

भारत को न्यूनतम 6-7% की दर से विकास करना चाहिए: वुड

वहीं भारत की विकास दर को लेकर वुड ने कहा, “भारत को न्यूनतम 6-7% की दर से बढ़ना चाहिए। यही कारण है कि भारत को अगले बड़े वैश्विक अवसर के रूप में देखा जाता है।”

ये भी पढ़ें- BS BFSI Summit LIVE: अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ना चाहिए- आदित्य बिड़ला सन लाइफ MF, CIO

भारत में सीधे निवेश करना एक जटिल प्रक्रिया

बीएस बीएफएसआई इनसाइट समिट में वुड बोले कि भारतीय बाजार के लिए एक मुद्दा विदेशी निवेश संस्थानों के लिए निवेश में आसानी है। “भारत में सीधे निवेश करना एक जटिल प्रक्रिया है”

इसी के साथ देश में आगामी चुनाव और बाजार की प्रतिक्रिया को लेकर वुड ने ‘buy on dips’ की स्ट्रेटेजी की सलाह दी। वुड ने कहा कि अगर 2004 की तरह परिणाम आश्चर्यजनक आता है, तो मैं 25% करेक्शन की उम्मीद करूंगा, इससे ज्यादा नहीं। लेकिन, आख़िरकार वे फिर बाउंस बैक करेंगे।

ये भी पढ़ें- BS BFSI Summit: कोविड के बाद मुद्रास्फीति पर भारत की नपी-तुली प्रतिक्रिया रही – KV Kamath

रिजर्व बैंक गवर्नर दास के बयान पर  करीबी नजर

BS BFSI Summit 2023 में रिजर्व बैंक गवर्नर दास के बयान पर देश की अर्थव्यवस्था और कारोबार से जुड़े सभी हितधारकों की करीबी नजर रहेगी। 1991 के आ​र्थिक उदारीकरण के बाद से भारत वै​श्विक अर्थव्यवस्था के साथ जुड़ गया है, यही वजह है कि देश वै​श्विक झटकों से अछूता नहीं है। विकसित देशों के झटकों का समय-समय पर भारत में भी असर देखा गया है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई समिट के दौरान मुद्रास्फीति और मुद्रा प्रबंधन पर दास की टिप्पणी पर करीबी नजर रहेगी और वित्तीय क्षेत्र के लोग आने वाले दिनों में उसके मायने निकालेंगे।

क्या वै​श्विक अनि​श्चितता के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की ​स्थिति बेहतर बनी रहेगी? यह जानने के जुड़े रहें बिज़नेस स्टैंडर्ड BFSI के लाइव ब्लॉग के साथ…

First Published - October 30, 2023 | 1:32 PM IST

संबंधित पोस्ट