facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

क्षमता से कम बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था की औसत वृद्धि दर: MPC सदस्य जयंत आर. वर्मा

RBI की MPC के सदस्य जयंत आर. वर्मा ने कहा कि यदि अर्थव्यवस्था पर अत्यधिक दबाव नहीं पड़ता है तो वास्तविकता में उच्च ब्याज दर की कोई आवश्यकता नहीं है।

Last Updated- February 23, 2024 | 11:59 PM IST
“Expect real repo rate to remain elevated for extended period”

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के सदस्य जयंत आर. वर्मा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की औसत वृद्धि दर अपनी क्षमता से अपर्याप्त रही है। महामारी से पहले औसत वृद्धि दर 4.25 प्रतिशत रही। उन्होंने मनोजित साहा को दिए साक्षात्कार में कहा कि यदि अर्थव्यवस्था पर अत्यधिक दबाव नहीं पड़ता है तो वास्तविकता में उच्च ब्याज दर की कोई आवश्यकता नहीं है। ऐसे में उच्च ब्याज दर से वृद्धि पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

आपने तटस्थ के रुख में बदलाव के साथ ब्याज में 25 आधार अंक कटौती करने के लिए मतदान दिया था। आपको क्यों लगता है कि रीपो रेट में कटौती शुरू करनी चाहिए जबकि अभी महंगाई को 4 प्रतिशत के लक्ष्य पर पहुंचना है?

महंगाई के चार प्रतिशत के लक्ष्य के करीब रहने तक सतत आधार पर वास्तविक ब्याज दर को उच्च (मेरे विचार से 1-1.5 प्रतिशत) रखना है। इसका अर्थ यह नहीं है कि नॉमिनल ब्याज दर में कटौती नहीं होनी चाहिए। महंगाई कम होने का मतलब है कि नियमित रूप से बढ़ती दरों में रीपो दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा जाए। ऐसे में ऊंची नीति दर बने रहना अनावश्यक है।

क्या आपको नहीं लगता है कि यदि आरबीआई तटस्थ रुख रखता तो बाजार जश्न मनाता?

यह अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई में समय से पहले जीत की घोषणा नहीं की जाए और मैं इसका समर्थक भी हूं। यह अत्यधिक जरूर है कि अंतिम छोर तक अवस्फीति को सफलतापूर्वक हासिल किया जाए। इसके लिए खास सीमा में उच्च ब्याज दर की जरूरत होती है। मेरा विचार यह है कि उच्च वास्तवकि ब्याज दर केवल 1-1.5 प्रतिशत है। यह दो प्रतिशत नहीं है।

आपको लगता है कि भारत के लिए 2 प्रतिशत वास्तविक ब्याज दर अधिक है?

मेरा मानना है कि जब शेष दुनिया की तुलना में वृद्धि जबरदस्त है तो अभी भी भारत की अर्थव्यवस्था अपनी क्षमता से कम वृद्धि कर रही है। महामारी से पूर्व के दौर में औसत वृद्धि दर 4.25 प्रतिशत रही जो हमारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है। यदि अर्थव्यवस्था पर अत्यधिक दबाव ही है तो वास्तविक ब्याज दर की कोई जरूरत नहीं है और इससे आर्थिक वृद्धि बाधित हो सकती है।

आपको कैसे भरोसा हुआ कि देश में 8 प्रतिशत से अधिक विकास दर की संभावना है?

हमने बीते कुछ वर्षों से महत्त्वपूर्ण सुधार किए हैं और आधारभूत ढांचे में भी निवेश बढ़ा है। इसे अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण से भी बढ़ावा मिला है। इससे मेरे विचार से आर्थिक वृद्धि दर बढ़ चुकी है।

First Published - February 23, 2024 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट