facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

…और इधर महंगाई की तपिश में झुलसते उपभोक्ता

Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 AM IST

इस साल भारतीय उपभोक्ताओं को गर्मी की जो तपिश महसूस हो रही है, शायद इससे पहले वह कभी नहीं हुई होगी।


पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का असर उनके बजट पर साफ देखने को मिलेगा। भले ही सरकार ने यह दावा किया हो कि ईंधन की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में तकरीबन 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, पर वास्तविक आंकड़े इससे कहीं अधिक हो सकते हैं।

अब जरा गौर फरमाएं, कि भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक 64 वर्षीय प्रभाकर कोलवांकर किस कदर बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। वह कहते हैं कि पिछले दो साल के दौरान उनका घरेलू खर्च 9,000 रुपये से बढ़कर 16,000 रुपये तक पहुंच गया है। उन्हें पेंशन के तौर पर 9,500 रुपये मिलते हैं और इतनी ही रकम फिक्स्ड डिपॉजिट से मिलती है,  फिर भी घर का गुजारा मुश्किल से चल पाता है। 

ऐसा नहीं है कि युवाओं को इस महंगाई की चुभन नहीं हो रही है। माया एंटरटेनमेंट में प्रोडक्शन प्रमुख 30 वर्षीय सोम दासगुप्ता और उनकी पत्नी को शिकायत है कि सब्जियों के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दंपती को अपनी कमाई का 20 फीसदी हिस्सा मकान के किराये के रूप में देना पड़ता है और उन्हें डर है कि अगर इसी रफ्तार से महंगाई बढ़ती रही तो उनकी बचत का ग्राफ जल्द ही बिगड़ सकता है।

एनसीडीईएक्स में प्रमुख अर्थशास्त्री मदन सबनाविस कहते हैं कि ईंधन की कीमतों में इस बढ़ोतरी से घर के मासिक बजट में 8 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 फीसदी और एलपीजी की कीमत में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है तो स्वाभाविक है कि माल ढुलाई का खर्च बढ़ने से खाद्य पदार्थों की कीमतें भी बढ़ेंगी। सांख्यिकी मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि भले ही इस बढ़ोतरी से डब्ल्यूपीआई में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, पर महीने का घरेलू बजट 10 फीसदी तक ऊपर जा सकता है।

First Published - June 5, 2008 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट