facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

…और इधर महंगाई की तपिश में झुलसते उपभोक्ता

Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 AM IST

इस साल भारतीय उपभोक्ताओं को गर्मी की जो तपिश महसूस हो रही है, शायद इससे पहले वह कभी नहीं हुई होगी।


पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का असर उनके बजट पर साफ देखने को मिलेगा। भले ही सरकार ने यह दावा किया हो कि ईंधन की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में तकरीबन 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, पर वास्तविक आंकड़े इससे कहीं अधिक हो सकते हैं।

अब जरा गौर फरमाएं, कि भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक 64 वर्षीय प्रभाकर कोलवांकर किस कदर बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। वह कहते हैं कि पिछले दो साल के दौरान उनका घरेलू खर्च 9,000 रुपये से बढ़कर 16,000 रुपये तक पहुंच गया है। उन्हें पेंशन के तौर पर 9,500 रुपये मिलते हैं और इतनी ही रकम फिक्स्ड डिपॉजिट से मिलती है,  फिर भी घर का गुजारा मुश्किल से चल पाता है। 

ऐसा नहीं है कि युवाओं को इस महंगाई की चुभन नहीं हो रही है। माया एंटरटेनमेंट में प्रोडक्शन प्रमुख 30 वर्षीय सोम दासगुप्ता और उनकी पत्नी को शिकायत है कि सब्जियों के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दंपती को अपनी कमाई का 20 फीसदी हिस्सा मकान के किराये के रूप में देना पड़ता है और उन्हें डर है कि अगर इसी रफ्तार से महंगाई बढ़ती रही तो उनकी बचत का ग्राफ जल्द ही बिगड़ सकता है।

एनसीडीईएक्स में प्रमुख अर्थशास्त्री मदन सबनाविस कहते हैं कि ईंधन की कीमतों में इस बढ़ोतरी से घर के मासिक बजट में 8 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 फीसदी और एलपीजी की कीमत में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है तो स्वाभाविक है कि माल ढुलाई का खर्च बढ़ने से खाद्य पदार्थों की कीमतें भी बढ़ेंगी। सांख्यिकी मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि भले ही इस बढ़ोतरी से डब्ल्यूपीआई में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, पर महीने का घरेलू बजट 10 फीसदी तक ऊपर जा सकता है।

First Published - June 5, 2008 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट