facebookmetapixel
LIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीद

जवाबी शुल्क : गोयल फिर जाएंगे अमेरिका !

डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन की योजना 2 अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाने की है। अमेरिका की इस कार्रवाई का लक्ष्य अन्य देशों के शुल्कों, करों और गैर शुल्क बाधाओं के बराबर शुल्क लगाना है।

Last Updated- March 11, 2025 | 10:07 PM IST
Donald Trump

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अगले सप्ताह की शुरुआत में फिर अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं। इस मामले के जानकार व्यक्ति ने मंगलवार को बताया कि गोयल संशोधित उत्पाद सूची के साथ जा सकते हैं जिन पर भारत शुल्क घटाने के लिए तैयार है।

गोयल के इस दौर का उद्देश्य भारत को अमेरिका के जवाबी शुल्क से बचाना है। डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन की योजना 2 अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाने की है। अमेरिका की इस कार्रवाई का लक्ष्य अन्य देशों के शुल्कों, करों और गैर शुल्क बाधाओं के बराबर शुल्क लगाना है।

गोयल ने बीते सप्ताह शनिवार को भारत आने से पहले ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि भारतीय पक्ष की शुल्क घटाने के शुरुआती पहल को अपर्याप्त माना गया है और इसलिए संशोधित प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि गोयल अमेरिका जाने से पहले गुरुवार को निर्यातकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से गुरुवार को मुलाकात करेंगे। वे उनसे संभावित शुल्क कटौती के प्रभाव पर चर्चा करेंगे और उनकी सहजता के स्तर का आकलन करेंगे।

यह एक महीने से भी कम समय में भारतीय पक्ष का दूसरा दौरा होगा। यह दौरा अमेरिका के जवाबी शुल्क लगाए जाने पर भारत की तात्कालिक चिंताओं को उजागर करता है। सूत्र ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि भारत और अमेरिका की योजना परस्पर लाभ वाले द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) को अगले सात-आठ महीनों में अंतिम रूप देना है। अमेरिकी पक्ष भारत में निर्यात किए जाने वाले उसके तकरीबन सभी उत्पादों पर शून्य शुल्क चाहता है। अभी तक श्रम सघन निर्यात क्षेत्रों जैसे वस्त्र, चमड़े आदि पर शुल्क में कटौती किए जाने को लेकर कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सूत्र ने बताया, ‘श्रम सघन क्षेत्र किसी भी शुल्क को लेकर चिंतित नहीं हैं व वे अमेरिका से अतिरिक्त आयात को लेकर खतरा महसूस नहीं करते हैं। यह चिंता कृषि, वाहन, दूरसंचार आदि क्षेत्रों को लेकर ज्यादा है।’सरकारी विभाग आगामी विचार-विमर्श के लिए जमीनी काम और अमेरिका के लिए लागू औसत शुल्क को कम करने का रास्ता निकालने के लिए एकजुट होकर तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि भारत उच्च शुल्क लगाने वाला देश है।

भारत पर शुल्क घटाने को लेकर उनका अत्यधिक दबाव है। भारत पर विशेष तौर पर कारों और राजनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों जैसे कृषि पर शुल्क घटाने को लेकर दबाव है। नोमूरा की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका से भारत को निर्यात पर औसत प्रभावी शुल्क 9.5 फीसदी है जबकि भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले उत्पादों पर औसत प्रभावी शुल्क 3 फीसदी है।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने संसद को सूचित किया है कि अभी तक अमेरिका ने भारत पर जवाबी शुल्क नहीं लगाया है। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने लोक सभा को बताया कि कि भारत और अमेरिका की योजना परस्पर लाभ वाले बहुक्षेत्रीय बीटीए पर बातचीत को आगे बढ़ाना है।

प्रसाद ने बताया, ‘अमेरिका ने 13 फरवरी, 2025 को पारस्परिक व्यापार और शुल्क पर परिपत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अमेरिका के वाणिज्य मंत्री और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि को व्यापारिक साझेदारों द्वारा अपनाए गए किसी भी गैर-पारस्परिक व्यापार समझौते से अमेरिका को होने वाले नुकसान की जांच करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी है और प्रत्येक व्यापारिक साझेदार के लिए विस्तृत प्रस्तावित उपायों के साथ एक रिपोर्ट प्रदान करनी है। इसके आधार पर अमेरिका अपने व्यापारिक साझेदार के साथ अमेरिकी कानून के तहत कार्रवाई कर सकता है।’

First Published - March 11, 2025 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट