facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty से पॉजिटिव संकेतों के बीच मजबूत हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआतTRAI का बड़ा फैसला! अब हर कॉलर की पहचान करेगी CNAP सर्विसStocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकार

30 जून तक बैकों में वापस आ गए 2000 रुपये के 77% नोट: वित्त मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा कि प्रचलन में इन नोटों का मूल्य 19 मई को 3.56 लाख करोड़ रुपये से घटकर 30 जून को 84,000 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- July 31, 2023 | 4:34 PM IST
Rs.2000 note

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपये के लगभग 77 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सर्कुलेशन में 2000 रुपये के नोटों की संख्या मात्रा मतलब वॉल्यूम के हिसाब से 30 जून को घटकर 41.8 करोड़ रह गई, जो 19 मई को 1.77 अरब थी। मंत्रालय ने कहा कि प्रचलन में इन नोटों का मूल्य 19 मई को 3.56 लाख करोड़ रुपये से घटकर 30 जून को 84,000 करोड़ रुपये हो गया।

19 मई को, RBI ने 2000 रुपये के बैंक नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला लिया था, हालांकि उन्होंने कहा था कि ये नोट अभी भी लीगल टेंडर बने रहेंगे। दूसरी ओर, आरबीआई ने बैंकों को 2000 के नोट जारी करना बंद करने की सलाह दी थी और कहा कि सभी 2,000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर, 2023 से पहले बदल दिया जाना चाहिए।

Also Read: India-Canada FTA: जल्द नतीजे वाले मुद्दों पर जोर, संवेदनशील मुद्दों पर अभी कोई वादा नहीं

2,000 रुपये के बैंकनोट नवंबर 2016 में आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 24 (1) के तहत पेश किए गए थे, इनको जारी करने का मुख्य उद्देश्य उस समय नोटबंदी की वजह से 500 और 1000 रुपये के नोटों की भरपाई करना था। जब दूसरे बैंकनोट पर्याप्त संख्या में बाजार में उपलब्ध हो गए, तो 2000 के नोट को बाजार में लाने का मकसद पूरा हो गया। इसी वजह से, 2018-19 में 2000 रुपये के बैंकनोट की प्रिटिंग बंद कर दी गई थी।

Also Read: बंदरगाह तक कोयले की ढुलाई की दर घटाएगा रेलवे

गौर करने वाली बात है कि 2000 के नोटों को बदलनी की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। ऐसे में अगर आपके पास ये नोट हैं, तो 30 सितंबर के पहले उन्हें बदल लें।

First Published - July 31, 2023 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट