facebookmetapixel
Credit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपति

30 जून तक बैकों में वापस आ गए 2000 रुपये के 77% नोट: वित्त मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा कि प्रचलन में इन नोटों का मूल्य 19 मई को 3.56 लाख करोड़ रुपये से घटकर 30 जून को 84,000 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- July 31, 2023 | 4:34 PM IST
Rs.2000 note

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपये के लगभग 77 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सर्कुलेशन में 2000 रुपये के नोटों की संख्या मात्रा मतलब वॉल्यूम के हिसाब से 30 जून को घटकर 41.8 करोड़ रह गई, जो 19 मई को 1.77 अरब थी। मंत्रालय ने कहा कि प्रचलन में इन नोटों का मूल्य 19 मई को 3.56 लाख करोड़ रुपये से घटकर 30 जून को 84,000 करोड़ रुपये हो गया।

19 मई को, RBI ने 2000 रुपये के बैंक नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला लिया था, हालांकि उन्होंने कहा था कि ये नोट अभी भी लीगल टेंडर बने रहेंगे। दूसरी ओर, आरबीआई ने बैंकों को 2000 के नोट जारी करना बंद करने की सलाह दी थी और कहा कि सभी 2,000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर, 2023 से पहले बदल दिया जाना चाहिए।

Also Read: India-Canada FTA: जल्द नतीजे वाले मुद्दों पर जोर, संवेदनशील मुद्दों पर अभी कोई वादा नहीं

2,000 रुपये के बैंकनोट नवंबर 2016 में आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 24 (1) के तहत पेश किए गए थे, इनको जारी करने का मुख्य उद्देश्य उस समय नोटबंदी की वजह से 500 और 1000 रुपये के नोटों की भरपाई करना था। जब दूसरे बैंकनोट पर्याप्त संख्या में बाजार में उपलब्ध हो गए, तो 2000 के नोट को बाजार में लाने का मकसद पूरा हो गया। इसी वजह से, 2018-19 में 2000 रुपये के बैंकनोट की प्रिटिंग बंद कर दी गई थी।

Also Read: बंदरगाह तक कोयले की ढुलाई की दर घटाएगा रेलवे

गौर करने वाली बात है कि 2000 के नोटों को बदलनी की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। ऐसे में अगर आपके पास ये नोट हैं, तो 30 सितंबर के पहले उन्हें बदल लें।

First Published - July 31, 2023 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट