भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 35वें जन्मदिन पर 49वां शतक लगाया है।
मां काली नगरी कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में किंग कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे विश्व कप (World Cup 2023) के लीग मुकाबले में कोहली ने अपने एकदिवसीय करियर का 49वां शतक जड़ा। विराट ने खास पारी खेलते हुए 121 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के मैच में 49वें ओवर में कैगिसो रबाडा की गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने वनडे क्रिकेट में 49वां शतक पूरा किया तो पूरा ईडन गार्डन खुशी से झूम उठा। कोहली ने हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और आसमान की ओर देखा।
289वें वनडे मैच की 277वीं पारी में 49वां शतक
विराट कोहली ने अपने 289वें वनडे मैच की 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया। तेंदुलकर ने 463 वनडे की 452 पारियों में 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाये थे। सचिन के नाम सौ अंतरराष्ट्रीय शतक हैं जबकि कोहली का यह 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक है जिन्होंने टेस्ट में 29 और टी20 में भी एक शतक बनाया है।
मैच के बाद कोहली ने कहा, “मैं खेलने का मौका देने और टीम की सफलता में योगदान देने के लिए भगवान का आभारी हूं। इस महान मैदान पर इतनी बड़ी भीड़ के सामने अपने जन्मदिन पर शतक बनाना बहुत अच्छा है।”
स्टार बल्लेबाज ने कहा, “पिच धीमी है, हमारे पास क्वालिटी गेंदबाजी का लाइन-अप भी है, लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। विकेट अहम होंगे, जल्दी दो विकेट लेने से यह पिच जिस तरह का व्यवहार कर रही है उससे वे दबाव में आ जायेंगे।”